21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेरोइन तस्करों को रिमांड पर लेगी पुलिस

रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दिया गया आवेदन आरा : हेरोइन तस्करों से पूछताछ के लिए जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेगी. तीनों तस्करों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया जायेगा. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस तीनों तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं एक टीम […]

रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दिया गया आवेदन

आरा : हेरोइन तस्करों से पूछताछ के लिए जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेगी. तीनों तस्करों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया जायेगा. कोर्ट से आदेश मिलने के बाद पुलिस तीनों तस्करों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वहीं एक टीम तस्करों से पूछताछ के बाद धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी कर रही है. बता दें कि दो दिन पूर्व भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन के समीप छापेमारी कर ड्रग्स और 500 ग्राम हेरोइन के साथ कृष्ण कुमार उर्फ अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया था.
तस्कर मध्य प्रदेश के उज्जैन से हेरोइन की खेप लेकर आरा आ रहा था. गिरफ्तार कृष्ण कुमार की निशानदेही पर पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के सीके रोड मुहल्ले में छापेमारी कर मो रियाज और मो जावेद को गिरफ्तार किया था. उनके घर से भी हेरोइन और ड्रग्स बरामद हुए थे.
कारोबार की तह तक जाना चाहती है पुलिस
रिमांड पर लेने के पीछे पुलिस की मंशा यह है कि इस ड्रग्स माफियाओं की जड़ तक पहुंचा जाए और एक साथ इनके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया जाये. कारोबारियों एवं धंधे में शामिल लोगों के तह तक जाने के लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. हालांकि गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को धंधे में शामिल कई लोगों के नाम भी बताये हैं. जिनके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें