बारिश के कारण सड़कों पर पसरा नाले का गंदा पानी
Advertisement
गिरा जिले का पारा, राहत परेशानी . तेज आंधी-पानी ने मचायी तबाही
बारिश के कारण सड़कों पर पसरा नाले का गंदा पानी आरा : शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी और पानी ने जिले में भीषण तबाही मचायी. तेज हवा और पानी के कारण जिले का तापमान में काफी गिरावट आयी है, जिससे लोगों को गरमी से निजात मिली है. आंधी और पानी के कारण पूरी रात […]
आरा : शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी और पानी ने जिले में भीषण तबाही मचायी. तेज हवा और पानी के कारण जिले का तापमान में काफी गिरावट आयी है, जिससे लोगों को गरमी से निजात मिली है. आंधी और पानी के कारण पूरी रात शहर की बिजली गुल रही. कई जगहों पर तार टूट कर गिर गये, वहीं आंधी से पेड़ भी धराशायी होकर सड़कों पर जा गिरे. आंधी और पानी से सबसे ज्यादा नुकसान बिजली विभाग को हुआ है. बारिश ने नगर निगम के द्वारा नाले की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. दो घंटे की ही बारिश में नाले का गंदा पानी सड़कों पर पसर गया. कई जगहों पर पेड़ के डाल टूट कर गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गयी.
बारिश ने दिलायी जिलावासियों को गरमी से निजात
जहां गरमी के कारण जिले का तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच गया था. बारिश से लोगों को निजात मिली. शनिवार को भी पूरे दिन आकाश में बादल छाये रहे. वहीं मौसम भी खुशनुमा बना रहा. मौसम विभाग की मानें, तो आनेवाले दिनों में मौसम इसी तरह का बना रहेगा.
पूरी रात बिजली रही गुल, कई जगहों पर टूटे तार
अचानक आयी तेज आंधी और पानी के कारण कई जगहों के विद्युत तार टूट कर गिर गये. पूरी रात शहर की बिजली गुल रही. सुबह विद्युत कर्मियों के द्वारा टूटे तारों की मरम्मत करने के बाद सभी फीडरों में विद्युत आपूर्ति बहाल हो सकी. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को पानी की समस्या से जृझना पड़ा.
पेड़ गिरने से यातायात रहा बाधित
आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़, तो कई जगहों पर पेड़ के डाल टूट कर सड़कों पर जा गिरे. शहर के महाराजा कॉलेज समीप पेड़ गिर पड़ा, वहीं स्टेशन रोड में पेड़ का एक डाल टूट कर गिर पड़ा, जिससे कुछ देर तक यातायात बाधित रहा. वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पेड़ को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement