25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूबने से दो युवकों की गयी जान

दुखद. पटना से शादी समारोह में शामिल होने आये थे कोइलवर एक का मिला शव, दूसरे की खोज जारी कोइलवर: कोइलवर सोन नद में नहाने के क्रम में दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया. इसके बाद एक युवक का शव सोन नद से निकाला गया, […]

दुखद. पटना से शादी समारोह में शामिल होने आये थे कोइलवर

एक का मिला शव, दूसरे की खोज जारी
कोइलवर: कोइलवर सोन नद में नहाने के क्रम में दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया. इसके बाद एक युवक का शव सोन नद से निकाला गया, जबकि दूसरे युवक के शव की खोज जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोइलवर थाने के बनपर टोला घाट के सामने सोन नद में छह युवक नहा रहे थे. इसी बीच अचानक गहरे पानी में चले जाने से दो युवक चिल्लाने लगे, परंतु कोई बचा पाता इससे पहले ही दोनों गहरे पानी में डूब गये. बाकी युवक हो-हल्ला मचाते हुए वहां से भाग निकले.
डूबे युवकों की पहचान पटना जिले के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा निवासी अर्जुन साहनी का 20 वर्षीय पुत्र सोनू व दूसरा चितकोहरा, हार्डिंग रोड, जगजीवन नगर निवासी किरी नट का 14 वर्षीय पुत्र दीपक के रूप में की गयी. समाचार लिखे जाने तक स्थानीय लोगों की सहायता से सोनू का शव नदी से निकाला गया, जबकि दूसरे की खोज जारी थी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बताते चलें कि दोनों युवक पटना जिले के चितकोहरा से कोइलवर शिव मंदिर में हो रहे एक शादी समारोह में बरात बन कर आये थे. शादी समारोह कोइलवर के जय चौधरी के यहां था.
एक-दूसरे को बचाने में गयी दोनों की जान
नहाने के क्रम में ही दीपक नट, पिता किरी नट जो चितकोहरा का ही रहनेवाला था डूबने लगा, उसे डूबता देख सोनू चौधरी बचाने को लपका और खुद भी डूबने लगा. जब तक साथ में नहा रहे साथी बचाने की कोशिश करते या मदद की गुहार लगाते तब तक दोनों नद की गहराई में समा चुके थे.
आनन-फानन में ग्रामीण दौड़े और जाल लगा कर खोज शुरू की, परंतु घटना के दो घंटे बाद एक युवक सोनू का शव नदी से बाहर निकाला गया. समाचार लिखे जाने के समय रात नौ बजे तक एक अन्य युवक की खोज स्थानीय गोताखोरों द्वारा जारी थी. घटना तकरीबन चार बजे के आसपास की है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से एसआइ अवधेश प्रसाद दल-बल के साथ पहुंचे व शवों की खोज का काम तेज कराया. घटना की सूचना परिजनों को दे दी गयी है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों के परिजन घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाये थे.
मंगल गीतों की जगह विलाप
पटना के गर्दनीबाग थाने के चितकोहरा हार्डिंग रोड के जगजीवन नगर से भूअर के बेटे गोरख की शादी के लिए बरात कोइलवर स्टेशन के नजदीक शिव मंदिर में आयी थी. बरात में शामिल कुछ युवक कोइलवर के ही बाजार मुहल्ला में एक रिश्तेदार स्व जई चौधरी के यहां मिलने चले आये. लौटने के क्रम में चार-पांच युवकों में सोन नद में नहाने का प्रोग्राम बना और वे नदी की ओर चल पड़े. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मंगल गीतों की जगह अब चीख-पुकार मची है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें