नर्तकी का अपहरण, मामला दर्ज
Advertisement
मां ने दर्ज करायी पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी
नर्तकी का अपहरण, मामला दर्ज एक आरोपित गिरफ्तार पीरो : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 से एक नर्तकी का अपहरण कर लिये जाने का मामला अपहृत नर्तकी की मां ने पीरो थाने में दर्ज कराया है. शीला देवी की ओर से बुधवार को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार वह अपनी पुत्री सुमन […]
एक आरोपित गिरफ्तार
पीरो : नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 12 से एक नर्तकी का अपहरण कर लिये जाने का मामला अपहृत नर्तकी की मां ने पीरो थाने में दर्ज कराया है. शीला देवी की ओर से बुधवार को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के अनुसार वह अपनी पुत्री सुमन कुमारी के साथ शादी समारोहों में गीत-संगीत का काम करती है.
23 अप्रैल की रात जब वह अपनी बेटी के साथ घर में सो रही
थी, तभी उदवंतनगर थाने के भेलाई निवासी दो नामजद आरोपितों ने बहला-फुसला कर उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया. प्राथमिकी में कहा गया है कि उनकी पुत्री के अपहरण में पीरो के एक युवक का भी हाथ है. अपहृत नर्तकी की मां शीला देवी के अनुसार उनकी पुत्री का अपहरण करने के बाद नामजद आरोपितों व उनके अन्य साथी फोन पर बार-बार धमकी दे रहे हैं.
अपहृत नर्तकी की मां ने पुलिस को कई फोन नंबर भी दिये हैं,
जिनसे उसे बार-बार धमकी दी जा रही है. इधर, इस मामले में स्थानीय पुलिस ने उदवंतनगर थाने के भेलाई गांव में छापेमारी कर नागा पासवान को गिरफ्तार किया है. पुलिस अपहृत नर्तकी का पता लगाने का प्रयास कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement