आरा़ : कृष्णगढ़ ओपी क्षेत्र के गुंडी गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जम कर लाठी और डंडे चले़ इसमें महिला समेत आठ लोग जख्मी हो गये़ मिली जानकारी के अनुसार भीम गौंड का अपने ही पट्टीदार के लोगों से भूमि विवाद पूर्व से चला आ रहा था़ जमीन पर अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष के लोग आमने- सामने आ गये़ इसके बाद जम कर लाठी और डंडे चले़, जिसमें मीरा देवी, सुनीता देवी,
भीम गौंड, तिलकधारी गौंड, रीटू गौंड, लवकुश गौंड जख्मी हो गये़ घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है़ वहीं दोनो पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है़ वहीं दूसरी तरफ ऑटोचालक द्वारा नागेंद्र चौधरी को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया़ जख्मी के बयान पर ऑटोचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ पुलिस नामजद की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है़