महज 15 किमी की दूरी तय करने में लगता है डेढ़ घंटा
Advertisement
जर्जर व बदहाल है बिहिया चौरास्ता-सलेमपुर पथ
महज 15 किमी की दूरी तय करने में लगता है डेढ़ घंटा वाहनों की दुर्घटना की बनी रहती है आशंका बिहिया़ : जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण बिहिया- चौरास्ता से बेलवनिया होकर सलेमपुर तक जानेवाला पथ जर्जर और बदहाल हो चुका है़ महज 15 किमी की दूरी वाला यह पथ पूरी तरह से उखड़ चुका […]
वाहनों की दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
बिहिया़ : जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण बिहिया- चौरास्ता से बेलवनिया होकर सलेमपुर तक जानेवाला पथ जर्जर और बदहाल हो चुका है़ महज 15 किमी की दूरी वाला यह पथ पूरी तरह से उखड़ चुका है, जिससे सड़क पर गड्ढे उभर आये हैं. पथ की दुर्दशा के कारण आये दिन इस पथ पर दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं.
इस रास्ते पर चलनेवाले यात्री वाहनों के संचालकों का कहना है कि मात्र 15 किमी की दूरी तय करने में उन्हें लगभग डेढ़ घंटे का समय लग जाता है़ यही नहीं इस रास्ते पर पड़नेवाले वर्तमान विधायक राहुल तिवारी के गांव रमडिहरा का पुल गत कई वर्षों से ध्वस्त हो चुका है,
जिससे डायवर्सन सड़क होकर रेंगते हुए वाहनों का आवागमन संभव हो पा रहा है़ इस रास्ते पर वाहनों को रेंगते हुए चलना पड़ता है, उस पर भी आलम यह है कि दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ यह पथ बिहिया चौरास्ता से बेलवनिया, सलेमपुर होते हुए आरा तक जाती है, जिससे इस पथ से रोजाना ही सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता है़ पथ की बदहाली के संबंध में वाहनचालकों व स्थानीय लोगों से बात करने पर उनके मन में जनप्रतिनिधियों के प्रति भारी आक्रोश देखा जा रहा है़
आनन-फानन में विधायक ने किया था शिलान्यास
गत सितंबर 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के अटकलों के बीच गत 2 सितंबर को वर्तमान विधायक द्वारा आनन-फानन में करोड़ों की लागतवाले बिहिया चौरास्ता-सलेमपुर पथ के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया था, फिर भी इस पथ का निर्माण कार्य आज तक शुरू नहीं हो सका है़ बताया जाता है कि बिहिया-सलेमपुर पथ निर्माण की राशि स्वीकृत हो चुकी है परंतु अब तक कार्य शुरू होने की कोई भी सूरत नजर नहीं आ रही है़
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
मिस्त्री का काम करने वाले पीपरा जगदीश गांव निवासी मंजूर आलम का कहना है कि रोजाना हीं इस जर्जर सड़क से आना-जाना पड़ता है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़ जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण यह सड़क आज खस्ताहाल बनी हुई है़
बांधा गांव निवासी मो कलीम ने बताया कि गत चुनावों में ही इस सड़क को बनवाने का आश्वासन स्थानीय भाजपा विधायक द्वारा दिया गया था, परंतु अब तक यह सड़क जर्जर बनी हुई है़
इस बार भी नेताओं द्वारा जनता को सड़क बनवाने का झूठा आश्वासन दिया जा रहा है़
ऑटोचालक व तेघरा गांव निवासी सतेंद्र सेठ उर्फ टेंगर ने बताया कि खस्ताहाल हो चुकी इस सड़क पर रोजाना सवारी गाड़ी चलाना जोखिम भरा हो गया है़ सड़क की जर्जर हालत होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है़
बिहिया-सलेमपुर पथ पर कई सालों से ऑटो चलानेवाले चालक वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि कई सालों से इस सड़क के सुधरने की उम्मीद लगाये बैठे हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के कारण आधा घंटा की दूरी तय करने में डेढ़ घंटा लग जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement