29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी के बाद भी मिली शराब, तो कार्रवाई निश्चित : एसपी

लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर दिये कई निर्देश ससमय कराएं गवाही, ताकि दोषियों को मिल सके सजा आरा : योगदान के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पहली क्राइम मीटिंग में ही पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने यह साफ कर दिया कि पुलिस की लापरवाही तनिक भी बरदाश्त नहीं की जायेगी. क्राइम मीटिंग के दौरान […]

लंबित कांडों के निष्पादन को लेकर दिये कई निर्देश

ससमय कराएं गवाही, ताकि दोषियों को मिल सके सजा
आरा : योगदान के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ पहली क्राइम मीटिंग में ही पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह ने यह साफ कर दिया कि पुलिस की लापरवाही तनिक भी बरदाश्त नहीं की जायेगी. क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद है. ऐसे में जिले के किसी भी थाना क्षेत्र से शराब बरामदगी की खबर मिलती है, तो कार्रवाई निश्चित है. उन्होंने कहा कि जो भी लंबित कांड हैं, उनका ससमय निष्पादन करें.
कांडों के अनुसंधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने कहा कि दुष्कर्म के मामले में गवाहों की जल्द-से-जल्द गवाही करायें, ताकि दोषियों पर स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलायी जा सके. एसपी ने एक-एक कर सभी थानाध्यक्षों से परिचय भी किया. वहीं पुलिस-पब्लिक मैत्री संबंध को बेहतर बनाने के लिए भी कहा.
समाज में गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध करें निरोधात्मक कार्रवाई: क्राइम मीटिंग के दौरान एसपी ने कहा कि वैसे व्यक्तियों को चिन्हित करें, जिनसे समाज में गड़ब्ड़ी फैलने की आशंका हो. वैसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करें, ताकि दोबारा इस तरह के कार्य नहीं कर सकें. इस मौके पर प्रशिक्षु एसपी दयाशंकर, अभियान एएसपी मो. साजिद, मुख्यालय डीएसपी जेपी कर्ण, सदर एसडीपीओ संजय कुमार,
पीरो एसडीपीओ जेपी राय, जगदीशपुर एसडीपीओ द्वारिका पाल, नगर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार शाही, जगदीशपुर थनाध्यक्ष पीके झा, नवादा थानाध्यक्ष संजय शंकर, मुफसिल थानाध्यक्ष् अरूण कुमार गुप्ता, महिला थानाध्यक्ष पुनम कुमारी, उदवंतनगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार, संदेश थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सहित सभी सर्किलों के इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.
ठनका गिरने से जली झोंपड़ी:
पीरो. इमादपुर थाना अन्तर्गत पश्चिमी इंग्लिश गांव में ठनका गिरने से एक झोपडीनुमा घर पूरी तरह जल गया़ बताया जाता है कि बुधवार की रात आये आंधी पानी के दौरान पश्चिमी इंग्लिश गांव निवासी भूषण यादव के झोपडीनुमा घर पर ठनका गिर पड़ा़ झोपड़ी पर ठनका गिरने के कारण वहां लगी आग से मवेशियों का चारा,
घर के खिडकी दरवाजे सहित अन्य सामान पूरी तरह जल गये, जबकि भूषण यादव का परिवार बाल बाल बच गया़ बताया जाता है कि भूषण यादव उक्त झोपड़ी के बगल वाली झोपड़ी में अपने परिवार के साथ सो रहे थे़ वही सहार के अबगिला गांव में राजकुमार सिंह के मकान पर ठनका गिरने से मकान की छत क्षगिग्रस्त हो गयी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें