बाल-बाल बचे छात्र, मची अफरा-तफरी
Advertisement
छात्रों से भरी स्कूली बस विद्युत पोल से टकरायी
बाल-बाल बचे छात्र, मची अफरा-तफरी आरा : छात्रों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी. शुक्र इतना था कि टूटा पोल बस के एक किनारे से लग कर खड़ा रह गया. जिस पोल से बस टकरायी, उस पोल से 11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित होती है. एकाएक हुए हादसे […]
आरा : छात्रों से भरी स्कूली बस अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकरा गयी. शुक्र इतना था कि टूटा पोल बस के एक किनारे से लग कर खड़ा रह गया. जिस पोल से बस टकरायी, उस पोल से 11 हजार वोल्ट की विद्युत धारा प्रवाहित होती है. एकाएक हुए हादसे से छात्रों में अफरा-तफरी मच गयी. चालक ने बिना वक्त गंवाये सभी छात्रों को बस से सकुशल बाहर निकाल दिया. जानकारी के अनुसार डीएवी स्कूल की बस छात्रों को लेकर केजी रोड की तरफ जा रही थी. इसी दौरान जैसे ही बस नवादा थाना क्षेत्र के नवादा थाना रोड पहुंची,
वैसे ही अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट के विद्युत पोल से टकरा गयी. इससे पोल टूट कर बस के एक किनारे से लग गया, जिस कारण कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका. इसकी सूचना मिलते ही परिजन सकते में आ गये. स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों को दूसरे वाहन से घर पहुंचाया गया.
घटना के बाद इलाके की बिजली गुल, विद्युत विभाग की दिखी लापरवाही : घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर
छात्रों से भरी स्कूली बस…
इलाके की बिजली काट दी गयी. लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही भी सामने आ गयी. घटना के 12 घंटे बाद भी पोल को ठीक नहीं किया गया और बस भी पोल से सटे खड़ी रही. वहीं बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान रहे, तो यातायात की भी समस्या से लोगों को जूझना पड़ा. जाम रहने के कारण आमजन को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement