हंगामा . आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को किया जाम, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
जमीन से कब्जा हटाने का किया विरोध
हंगामा . आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को किया जाम, पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी महिलाओं के गुस्से को देखते हुए पुलिस बलों की हुई तैनाती आरा : मार्टिन रेलवे की जमीन से कब्जा हटाने के लिए पुलिस को पसीना बहानी पड़ रही है. जमीन पर कब्जा जमाये लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लगातार चार […]
महिलाओं के गुस्से को देखते हुए पुलिस बलों की हुई तैनाती
आरा : मार्टिन रेलवे की जमीन से कब्जा हटाने के लिए पुलिस को पसीना बहानी पड़ रही है. जमीन पर कब्जा जमाये लोगों को हटाने के लिए पुलिस को लगातार चार दिनों से विरोध का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को भी महिलाएं हाथों में झाड़ू व डंडे लेकर सड़क पर उतरीं. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को अनाईठ मठिया के समीप जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
लोगों का कहना था कि जीते जी हमलोग जमीन से नहीं हटेंगे. जमीन से हटाना है, तो पहले हमलोगों के रहने की व्यवस्था की जाये. अगर ऐसा नहीं होता है, तो जमीन को किसी कीमत पर नहीं छोड़ेगी. इधर लगभग आधे घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इससे यात्रियों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ा. अधिकारियों के काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ.
लगभग 30 सालों से अपने बने आशियाने में रह रहे हैं : मार्टिन रेलवे की जमीन पर कुष्ठ आश्रम के अलावा सैकड़ों फेरी करनेवाले लोग व अन्य छोटे-मोटे व्यवसाय करनेवाले लोग करीब 30 से अधिक सालों से रह रहे हैं और अपने आशियाने भी बनाये हुए हैं.
जान देंगे, लेकिन जीते जी नहीं छोड़ेंगे जमीन
विवादित जमीन पर पुलिस बल तैनात
विवादित जमीन पर किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो, इसके लिए पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. वहीं पुलिस लगातार उस इलाके में गश्त भी कर रही है.
कब्जे के वक्त ही सरकारी तंत्र को करना चाहिए विरोध
जिस वक्त लोग अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर रहे होते हैं, तो उस वक्त ही सरकारी तंत्र को इसका विरोध करना चाहिए. विरोध नहीं करने के कारण लोग जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमा कर रहने लगते हैं. इसके बाद जब जमीन की जरूरत पड़ती है, तो उस वक्त सरकार को रुपये व समय दोनों बरबाद करनी पड़ती है. वहीं कब्जा हटाने पहुंची पुलिस को भी काफी विरोध का सामना करना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement