हादसा . शाहपुर के दियारा स्थित कदमडेरा में भीषण अगलगी
Advertisement
सैकड़ों घर जल कर राख
हादसा . शाहपुर के दियारा स्थित कदमडेरा में भीषण अगलगी दो दिनों के अंदर दूसरी बार हुई अगलगी की घटना बिहिया : शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाका स्थित कदमडेरा गांव में विगत दो दिनों के अंदर दूसरी बार कहर बरपने से दर्जनों परिवार अपना सब कुछ खोकर खुले आकाश के नीचे जीने के लिए विवश […]
दो दिनों के अंदर दूसरी बार हुई अगलगी की घटना
बिहिया : शाहपुर प्रखंड के दियारा इलाका स्थित कदमडेरा गांव में विगत दो दिनों के अंदर दूसरी बार कहर बरपने से दर्जनों परिवार अपना सब कुछ खोकर खुले आकाश के नीचे जीने के लिए विवश हो गये हैं. मंगलवार की दोपहर आग लगने की घटना में लगभग सौ से अधिक परिवारों के झोंपड़ीनुमा घर जल कर राख हो गये़ घटना दिन के लगभग 11 बजे घटित होना बताया जाता है़ इस घटना में आंशिक रूप से झुलसे गुड्डू साह, मनोज कुमार, विनोद तिवारी व पप्पू यादव का इलाज शाहपुर में कराया गया़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को भोजपुर के पड़ोसी बक्सर जिले के नैनीजोर गांव में आग लगी थी़ तेज पछुआ हवा के कारण उक्त गांव से उठी चिनगारी शाहपुर के लालू डेरा पंचायत स्थित कदमडेरा तक आ पहुंची और उसने देखते- ही- देखते झोंपड़ीनुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया़ तेज हवा के कारण आग ने तुरंत ही विकराल रूप धारण कर लिया़ आग की तेज लपट के कारण उसे बुझाने के लिए लोग पास भी नहीं जा पा रहे थे,
जिससे लोगों के घर धू-धू कर जल उठे़ इस दौरान गांव में अफरा-तफरी मची रही और लोग अपने-अपने घरों से निकल कर भाग खड़े हुए़ घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन द्वारा आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को भेजा गया, परंतु गाड़ियों के पहुंचने के पूर्व हीं अधिसंख्य घर अग्नि की भेंट चढ़ चुके थे़ बाद में मौके पर पहुंचे डीसीएलआर कुमार रवींद्र व सीओ मनोज कुमार ने पीड़ित लोगों से मिल कर क्षति का आकलन किया़
वहीं विधायक राहुल तिवारी भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित लोगों को यथासंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाया़ प्रशासन द्वारा अग्निपीड़ितों के बीच प्रति परिवार 6800 रुपया नकद व खाद्यान्न मद में तीन-तीन हजार रुपये वितरित किया गया़ मालूम हो कि गत रविवार की दोपहर में भी लालू डेरा पंचायत के कदम डेरा, लक्ष्मी डेरा व लालू डेरा में अगलगी की घटना घटित हुई थी, जिसमें उस दिन भी एक सौ से अधिक घर जल गये थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement