29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में सौ घर जले

कहर. शाहपुर के दियारा क्षेत्र स्थित तीन गांवों में मची तबाही घटना में पांच वर्षीया बच्ची की झुलस कर मौत बिहिया : शाहपुर प्रखंड के सुदूर दियारा क्षेत्र स्थित लालू डेरा पंचायत के तीन गांवों में अगलगी की घटना ने भारी तबाही मचायी़ घटना रविवार की दोपहर में घटित हुई़ आग के भयानक दावानल ने […]

कहर. शाहपुर के दियारा क्षेत्र स्थित तीन गांवों में मची तबाही

घटना में पांच वर्षीया बच्ची की झुलस कर मौत
बिहिया : शाहपुर प्रखंड के सुदूर दियारा क्षेत्र स्थित लालू डेरा पंचायत के तीन गांवों में अगलगी की घटना ने भारी तबाही मचायी़ घटना रविवार की दोपहर में घटित हुई़ आग के भयानक दावानल ने तीन गांवों के लगभग सौ से भी ज्यादा झोपड़ीनुमा घरों को अपनी चपेट में ले लिया और देखते-ही-देखते सबकुछ समाप्त हो गया़ इस घटना में पांच वर्षीया बच्ची की भी झुलस कर मौत हो गयी़ जानकारी के अनुसार आग लालू डेरा स्थित झोंपड़ीनुमा घरों में लगी,
जो कि तेज पछुआ हवा के कारण देखते-ही-देखते विकराल रूप ले लिया और उसकी चपेट में कदम डेरा और लक्ष्मी डेरा भी आ गये़ इस घटना में लक्ष्मी डेरा के जनार्दन यादव की पांच वर्षीया पुत्री के झुलस जाने से उसकी मौत हो गयी़ आग के विकराल रूप को देख कर लोगों में भगदड़ मच गयी और लोग अपने घरों से निकल कर भाग खड़े हुए़ ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने का जी-तोड़ प्रयास किया गया, परंतु भीषण आग ने कुछ हीं समय में सब कुछ जला कर राख कर दिया़ घटना में लोगों के कपड़े, बिछावन, बरतन, नगदी, अनाज व मवेशियों का चारा समेत सब कुछ जल कर गया़ घटना की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर एसडीएम बालमुकुंद प्रसाद ने आरा व जगदीशपुर से दमकल गाड़ियों को घटनास्थल की ओर रवाना किया,
परंतु दमकल के पहुंचने के पूर्व ही सब कुछ नष्ट हो चुका था़ घटना को लेकर शाहपुर बीडीओ प्रशांत कुमार घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं. घटना में विजय यादव, देवनाथ यादव, हरिहर यादव, काशी यादव, शिवजी यादव, बरमेश्वर यादव, सुरेन्द्र यादव, सुदर्शन यादव, राजेंद्र यादव, सुखदेव यादव, जनार्दन यादव, घूरा यादव, परशुराम यादव, सूचित यादव, रामनाथ यादव, जवाहर यादव, हरेंद्र यादव, मनजी यादव, रामायण यादव, प्रेम यादव व ललन यादव समेत 100 से भी ज्यादा लोगों के घर जल गये हैं. घटना को लेकर विधायक राहुल तिवारी भी पहुंचे गये और पीड़ितों को राहत मुहैया कराने में जुट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें