Advertisement
वोटरों को लुभाने में जुटे प्रत्याशी
बिहिया़ भोजपुर जिले में पंचायती चुनाव को लेकर दूसरे चरण की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए गर्दन सिर्फ हां में हिल रही है, ना तो जैसे प्रत्याशी भूल […]
बिहिया़ भोजपुर जिले में पंचायती चुनाव को लेकर दूसरे चरण की मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए गर्दन सिर्फ हां में हिल रही है, ना तो जैसे प्रत्याशी भूल हीं चुके हैं.
बिहिया प्रखंड के फिनगी पंचायत में महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर भी घमसान मचा हुआ है़ 28 अप्रैल को होनेवाले चुनाव को लेकर महिला प्रत्याशी व उनके पति या संबंधी अपनी सभी ताकत झोंक रहे हैं, जिससे चुनाव रोचक हो गया है़ पंचायत के पूर्व मुखिया व राजद नेता मुराद हुसैन की पत्नी कौशर जहां तथा राजद नेता व निवर्तमान मुखिया राजनाथ सिंह की पत्नी मनोरमा देवी के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है़
प्रत्याशियों द्वारा कड़ी धूप की परवाह किये बिना गांव-गांव में जाकर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है़ दोनों हीं प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं, हालांकि यह तो समय बतायेगा कि विजय किसे मिलती है़ प्रचार अभियान में महिला प्रत्याशियों के साथ महिलाओं के जत्थे की भी खासी संख्या देखी जा रही है़ वहीं प्रत्याशियों द्वारा वायदों की झड़ी लगाये जाने पर पंचायत के मतदाता पेशोपेश में पड़े हुए हैं और वहीं मतदाताओं की चुप्पी प्रत्याशियों की नींद उड़ाये हुए है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement