18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महादलित युवकों की हुई रहस्यमय मौत

दर्दनाक.महादलित टोले में पसरा मातमी सन्नाटा मौत की जांच करने में जुटी पुलिस आरा : भोजपुर में गुरुवार को दो महादलित युवकों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. घटना नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ बाजार समिति स्थित महादलित टोले की है. मौत की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है. इस पूरे प्रकारण में […]

दर्दनाक.महादलित टोले में पसरा मातमी सन्नाटा

मौत की जांच करने में जुटी पुलिस
आरा : भोजपुर में गुरुवार को दो महादलित युवकों की रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. घटना नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ बाजार समिति स्थित महादलित टोले की है. मौत की जांच करने में पुलिस जुटी हुई है. इस पूरे प्रकारण में एक बात चौंकाने वाली है कि सदर अस्पताल में हुई मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को अचानक रामदेव मुसहर के पुत्र जितेंद्र मुसहर और बिंदेश्वरी मुसहर के पुत्र गुडडु मुसहर की तबियत खराब हो गयी. आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जहां इलाज के क्रम में दोनों की मौत हो गयी. चिकित्सक मौत के पीछे डायरिया की वजह बता रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि अगर दोनों की मौत डायरिया से हुई है, तो स्वास्थय महकमा के द्वारा अबतक अनाईठ स्थित महादलित टोले में स्वास्थ्य दल को क्यों नहीं भेजा गया. जबकि घटनास्थल की पड़ताल की गयी,
तो डायरिया से प्रभावित कोई परिवार नहीं मिला. दोनों युवकों की मौत के बाद महादलित टोले में मातमी सन्नाटा पसर गया है. कई घरों में चूल्हे नहीं जले. टोले के बडे़-बुजुर्ग मुसहर समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर इतनी जल्दी उनकी मौत कैसे हो गयी. सभी मुसहर परिवार अवाक हैं औ गम डूबे हुये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें