आरा : रोगी के परिजनों ने पीएचसी बड़हरा में हंगामा किया. जिसके कारण अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति कायम हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह लाला के टोला गांव की सुमित्रा देवी नामक महिला के परिजन उनको लेकर इलाज के लिए पीएचसी पहुंचे. उन्हें डायरिया की बीमारी हो गयी थी.
अस्पताल में ड्यूटी पर कार्यरत डॉ सतीश कुमार के द्वारा रोगी को दवा लिखी गयी, लेकिन नर्सिंग कार्य के लिए ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के नहीं होने के कारण रोगी का इलाज प्रारंभ नहीं हो सका. जिससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा मचाया. बाद में डॉ सतीश कुमार एवं अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आर एस लाल द्वारा स्वयं इलाज प्रारंभ किया गया तब जाकर परिजन शांत हुए.