किये गये कामों का पांच वर्षों से नहीं हुआ भुगतान
Advertisement
फांकाकशी करने पर विवश सांख्यिकी सेवक
किये गये कामों का पांच वर्षों से नहीं हुआ भुगतान बिहिया : शाहपुर प्रखंड के सांख्यिकी सेवक विगत कुछ वर्षों से फांकाकशी करने पर विवश हो गये हैं. प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत दर्जनों सांख्यिकी सेवकों का कहना है कि विगत लगभग 5 वर्षों से समय-समय पर प्रखंड कार्यालय द्वारा सौंपे गये कार्यों को करने के […]
बिहिया : शाहपुर प्रखंड के सांख्यिकी सेवक विगत कुछ वर्षों से फांकाकशी करने पर विवश हो गये हैं. प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत दर्जनों सांख्यिकी सेवकों का कहना है कि विगत लगभग 5 वर्षों से समय-समय पर प्रखंड कार्यालय द्वारा सौंपे गये कार्यों को करने के बावजूद उन्हें उसका अबतक भुगतान नहीं किया गया है ,जिससे उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत हीं शोचनीय हो गयी है. सांख्यिकी सेवकों के अनुसार वर्ष 2011 व वर्ष 2014-2015 में सामाजिक,
आर्थिक व जातिगत जनगणना का कार्य उनसे लिया गया जिसके पारिश्रमिक का आजतक भुगतान नहीं किया गया है. इसके अलावा वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में भी सांख्यिकी सेवकों की प्रतिनियुक्ति की गयी, परंतु उसका भी भुगतान नहीं किया गया. यही नहीं वर्ष 2015 में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर कार्य हेतु प्रगणक का भी कार्य सांख्यिकी सेवकों से लिया गया ,जिसका भुगतान भी आज तक लंबित पड़ा हुआ है.
इस संबंध में सांख्यिकी सेवक संघ के महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने बताया कि उनके द्वारा सांख्यिकी सेवकों के पारिश्रमिक के भुगतान को लेकर कई बार वरीय पदाधिकारियों से मिल कर लिखित रूप में आवेदन सौंपा गया, फिर भी पिछले पांच वर्षों से आज तक उसका भुगतान नहीं किया गया है, जिससे प्रखंड के दर्जनों सांख्यिकी सेवकों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है.
पारिश्रमिक का भुगतान नहीं होने को लेकर सांख्यिकी सेवकों में आक्रोश देखा जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement