12 केंद्रों पर हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा
Advertisement
सख्ती. परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक परीक्षार्थी की हुई वीडियाेग्राफी
12 केंद्रों पर हुई संयुक्त प्रवेश परीक्षा आरा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा अभियंत्रण/चिकित्सा/कृषि संकायों के स्नातक स्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की प्रथम चरण की परीक्षा शहर के 12 केंद्रों पर हुई, जिसमें लगभग 7162 परीक्षार्थी शामिल हुए़ परीक्षा में कदाचार […]
आरा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा अभियंत्रण/चिकित्सा/कृषि संकायों के स्नातक स्तर पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2016 की प्रथम चरण की परीक्षा शहर के 12 केंद्रों पर हुई, जिसमें लगभग 7162 परीक्षार्थी शामिल हुए़ परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया गया था़
परीक्षा केंद्रों पर हर परीक्षार्थी की वीडियोग्राफी करायी गयी़ 100 परीक्षार्थी पर एक कैमरा सहित वीडियोग्राफर को तैनात किया गया था़ परीक्षा में किसी तरह कदाचार न हो, इसको लेकर जो भी इंतजाम किया जाता है,
वह प्रशासन द्वारा किया गया़ परीक्षा केंद्रों पर 12 ऑब्जर्बर, मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये थे़ इसके अलावे पेट्रोलिंग व उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया था़.मजिस्ट्रेट व पुलिस के अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया़ हर केंद्रों पर मजिस्ट्रेट के अलावे पुलिस जवानों की भी तैनाती की गयी थी़
प्रवेश के पूर्व ली गयी तलाशी: परीक्षा में मोबाइल, कैलकुलेटर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना वर्जित था. परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की जांच की गयी. यह परीक्षा एक पाली में आयोजित थी, जो 11 बजे से 1:15 तक चली.
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर शहर में 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जहां परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त रहीं. इन परीक्षा केंद्रों में डॉ नेमीचंद शास्त्री कन्या उच्च विद्यालय, श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञानस्थली उच्च विद्यालय, टाउन प्लस टू उच्च विद्यालय, एसबी कॉलेज, हर प्रसाद दास जैन स्कूल, संजय गांधी कॉलेज, साउटेल मेमोरियल कन्या विद्यालय, बीडीपब्लिक स्कूल, मॉडल इंस्टीच्यूट प्लस टू उच्च विद्यालय, जगजीवन कॉलेज, डीके कारमेल पब्लिक स्कूल आरा, हित नारायण क्षत्रिया प्लस टू उच्च विद्यालय शमिल हैं.
परीक्षार्थियों ने ट्रेनों पर जमाया कब्जा : परीक्षा में शामिल होने के लिए अन्य जिलों के परीक्षार्थी शनिवार की रात्रि में ही आरा आ चुके थे. इनके ठहरने का आशियाना स्टेशन परिसर, लॉज, धर्मशाला व होटल बने थे. रविवार की सुबह में परीक्षा को लेकर केंद्रों के समीप परीक्षा पूर्व परीक्षार्थियों की काफी भीड़ देखी गयी. परीक्षा समाप्त होने के बाद परीक्षार्थियाें का हुजूम स्टेशन पर उमड़ पड़ा. अप एवं डाउन में जाने वाले पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों में परीक्षार्थियों की भीड़ टूट पड़ी.
परीक्षार्थियों ने जेनरल बोगी के अलावे एसी व स्लीपर बोगी में भी कब्जा जमा लिया. किसी तरह की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर रेलवे प्रशासन भी सख्त था. परीक्षार्थियों द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों के एसी व स्लीपर बोगी में कब्जा जमाये जाने के बाद यात्रा कर रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement