17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा. आग की चपेट में आकर एक बच्ची की मौत, आधा दर्जन झुलसे

फिर मची तबाही, 100 घर खाक बढ़ती गरमी के साथ-साथ अगलगी की घटना लोग झेल रहे कुदरत की दोहरी मार इन -इन लोगों के जले घर इस अगलगी की घटना में सौ से ज्यादा लोगों के घर जल गये,जिसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. अगलगी में भोला चौधरी, कमलेश […]

फिर मची तबाही, 100 घर खाक

बढ़ती गरमी के साथ-साथ अगलगी की घटना लोग झेल रहे कुदरत की दोहरी मार
इन -इन लोगों के जले घर
इस अगलगी की घटना में सौ से ज्यादा लोगों के घर जल गये,जिसमें लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है. अगलगी में भोला चौधरी, कमलेश चौधरी, सीयाराम यादव, नंदजी यादव, लोकनाथ यादव, भीम पासवान, खदेरन चौधरी, जैकी गौंड, कपील चौधरी, कमलेश चौधरी, मंजू कुंवर, भूषण चौधरी, घनश्याम चौधरी, संतोष यादव, नवरतन चौधरी, मनोज चौधरी, लोकनाथ चौधरी, बलेश्वर यादव, यमूना यादव, शिव कुमार चौधरी, हरेंद्र यादव, सहित सौ लोगों के घर जल कर खाक हो गये .
आग ने और डाला कर्ज में, कैसे होगी बेटी की शादी
अग्नि ने अचरज लाल के टोला पर ऐसा कहर ढाया कि एक ही पल में सब कुछ जल कर खाक हो गया. इस अगलगी की घटना ने कई परिवारों की खुशियां उजाड़ दी. पटवारी से कर्ज लेकर परवल की खेती करने वाले मुरली चौधरी के 40 हजार रुपये इस अग्नि की भेट चढ़ गये ,जबकि शिव कुमार चौधरी के तीस हजार रुपये इस घटना में जल कर खाक हो गये . हरेंद्र यादव की बेटी की शादी होने वाली थी घर में विवाह को लेकर सभी सामान खरीद कर रखे गये थे जो इस घटना में जल कर खाक हो गये.
बड़हरा प्रखंड में शनिवार को फिर अग्नि ने कहर ढाया.आग ने ऐसा कहर बरपाया कि एक मासूम की झुलस कर मौत हो गयी तो आधा दर्जन लोग इसकी चपेट में आकर झुलस गये. आकाश से बरसते आग के गोले और धरती पर आगजनी ने जिला प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है.
सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीओ और जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी पहुंच गये हैं,जो घटनास्थल पर कैंप किये हुए हैं.दमकल की दो गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है.

चारों तरफ चीख-पुकार और मची अफरा-तफरी

आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी

घटनास्थल पर पहुंचे एसडीओ और कई वरीय अधिकारी
सरैया (आरा) : बड़हरा प्रखंड के अचरज लाल के टोला गांव में खाना बनाने के दौरान निकली छोटी सी चिनगारी ने आग का रुप लेकर भयंकर तबाही मचायी. आग की चपेट में आकर सौ से ज्यादा घर जल कर खाक हो गये, जबकि इस घटना में लाखों की संपत्ति का भी नुकसान हुआ. कई जानवर भी आग की चपेट में आकर झुलस गये. चारों तरफ सिर्फ चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. अगलगी के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी. लोग जान बचाने के लिए इधर -उधर भागने लगे.
इस क्रम में आग की चपेट में आकर भोला चौधरी की बेटी सोनम कुमारी जिंदा जल गयी .वहीं आधा दर्जन लोग भी इस घटना में झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. आग को
बेकाबू होते देख इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गयी. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची, तब जाकर आग पर काबू पाया गया. जिला प्रशासन अगलगी से हुई क्षति के आकलन में जुट गया है. अग्नि पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री मुहैया कराने का निर्देश भी दिया गया है.
तरारी में बिजली के जर्जर तार ने
मचायी तबाही, दो लोग झुलसे
बड़हरा में अग्निकांड तो तरारी प्रखंड के इंगलिशपुर गांव में तेज हवा के करण बिजली का जर्जर तार गिर पड़ा जिससे आग लग गयी. देखते ही देखते आग की चपेट में आकर आधा दर्जन लोगों के घर जल कर खाक हो गये, जबकि करंट की चपेट में आकर महंगु महतो की पत्नी मतझारो देवी और योगेंद्र यादव की पत्नी तीलारो देवी झुलस गयी.
इस अगलगी की घटना में दुलार यादव , लक्ष्मण यादव , तथा वकील यादव के हजारों रुपये मूल्य की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. जिला परिषद प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंच कर जिला प्रशासन से पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें