मूल्य और आदर्श ही था सिंबल
Advertisement
रामानंद तिवारी को नहीं भूलेगा बिहार
मूल्य और आदर्श ही था सिंबल याद करने के लिए गृह क्षेत्र में नहीं है कोई प्रतीक चिह्न बिहिया : सामाजिक न्याय के झंडा को बुलंद कर परिवर्तन की अंगड़ाई लाने वाले समाजवादी नेता स्व पंडित रामानंद तिवारी की 37 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को है सन् 1942 की अगस्त क्रांति के बिहारी नायक, कुशल राजनेता […]
याद करने के लिए गृह क्षेत्र में नहीं है कोई प्रतीक चिह्न
बिहिया : सामाजिक न्याय के झंडा को बुलंद कर परिवर्तन की अंगड़ाई लाने वाले समाजवादी नेता स्व पंडित रामानंद तिवारी की 37 वीं पुण्यतिथि मंगलवार को है सन् 1942 की अगस्त क्रांति के बिहारी नायक, कुशल राजनेता और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि रह चुके पंडित रामानंद तिवारी का व्यक्तित्व और संघर्ष गाथा प्रेरणा का स्त्रोत है. गरीब, दलित व पिछड़ों की निश्छल सेवा कर उनके हक व मान-सम्मान की जंग लड़ने वाले और भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले रामानंद तिवारी का मूल्य व आदर्श हीं सिंबल था.
भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के रमडिहरा गांव में 1906 में अत्यंत हीं गरीब परिवार में जन्मे रामानंद का बचपन अभाव और मुश्किलों में बीता, लेकिन कहते हैं कुछ लोग अपने लिए धरती पर आते हैं तथा कुछ लोग समाज के लिए. कुछ ऐसे हीं व्यक्ति थे रामानंद तिवारी जो समाज के लिए हीं जीते थे. रामानंद तिवारी का जन्म बंग -भंग आंदोलन की गोद में बिहार व देश की तकदीर व तस्वीर सजाने के लिए हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement