शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए पुलिस रही चौकस
Advertisement
दिन भर देशी-विदेशी शराब दुकानों पर लगी रही शराबियों की भीड
शराबबंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने के लिए पुलिस रही चौकस आरा : शासन के निर्देश के बाद आज से पूरे बिहार में देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लग गयी. आज से ठर्रा और पउवा नहीं मिलेगा. अंगरेजी शराब भी मिलेगी, तो लिमिट में ही मिलेगी. शराब के देशी और […]
आरा : शासन के निर्देश के बाद आज से पूरे बिहार में देशी शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लग गयी. आज से ठर्रा और पउवा नहीं मिलेगा. अंगरेजी शराब भी मिलेगी, तो लिमिट में ही मिलेगी. शराब के देशी और विदेशी दुकानों पर पूरे दिन शराबियों की भीड़ लगी रही. स्टॉक को समाप्त करने को लेकर दुकानदारों द्वारा कई तरह के ऑफर भी दिये गये. अमूमन यह पहली बार ऐसा हो रहा है, जहां शराब का स्टॉक खत्म करने के लिए दुकानदार लागत मूल्य से भी कम पर शराब बेच रहे थे. वहीं पूरे दिन भोजपुर पुलिस अवैध शराब को लेकर छापेमारी करती रही. इसके साथ ही सभी सीमावर्ती इलाकों को सील कर वाहनों की भी सघन तलाशी ली गयी.
बीती रात से ही बंद हो गयीं शराब की दुकानें : 31 मार्च की रात्रि 10 बजे के पहले सभी शराब की दुकानों को खाली कर उन्हें एनओसी दे देना है. इसके बाद अगर शराब पायी जाती है, तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जायेगी.
एसपी ने की अपील, शराब नीति लागू करने को लेकर करें सहयोग : पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने शराब बंदी को पूर्ण रूप से लागू कराने को लेकर आम जनमानस से बढ-चढकर सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि आमलोगों के सहयोग से ही इस पर पूर्ण रूप से रोक लग सकेगी. इसके लिए कंट्रोल रूप बनाया गया है. जिसका नंबर-100 है. इस पर आप शिकायत कर सकते हैं.
नशामुक्ति सेंटर में मौजूद रहेंगे 24 घंटे चिकित्सक : जिले में नशे की आदतें छुडाने के लिए सदर अस्पताल में नशामुक्ति केंद्र खोला गया है. जहां चौबीसों घंटे चिकित्सक मौजूद रहेंगे. नशामुक्ति केंद्र में आने वाले मरीजों का इलाज किया जायेगा. इसके लिए चिकित्सकों की एक टीम बनायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement