शाहपुर प्रखंड में आगलगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को सारंगपुर में खाना बनाने के दौरान निकली छोटी सी चिनगारी ने आग का रूप ले लिया और इसकी चपेट में आकर चार दर्जन से ज्यादा लोगों के घर जलकर खाक हो गये. अभी इन अग्नी पिड़ितों को पुरी तरह से सरकारी सहायता मिल भी नहीं पाया था कि बुधवार को हिरखी पिपरा गांव में बिजली से हुई शॉट-सर्किट की वजह से दर्जन भर घर जलकर खाक हो गये. अगलगी की चपेट में आकर कई मवेशी भी झुलस गये. इस घटना के बाद इलाके में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ लोगों में आक्रोश है.
Advertisement
शॉर्ट सर्किट से तबाही दर्जन भर घर खाक
शाहपुर प्रखंड में आगलगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को सारंगपुर में खाना बनाने के दौरान निकली छोटी सी चिनगारी ने आग का रूप ले लिया और इसकी चपेट में आकर चार दर्जन से ज्यादा लोगों के घर जलकर खाक हो गये. अभी इन अग्नी पिड़ितों को पुरी तरह से […]
आरा-शाहपुर : प्रखंड के बहोरनपुर पंचायत के हिरखी पिपरा गांव में बुधवार की दोपहर के समय एक घर में बिजली प्रवाहित तार के शॉट-सर्किट होने के कारण एक दर्जन लोगों के झोपड़ीनुमा घर आग की चपेट में आकर जल गए. ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाने के कई तरह से प्रयास किया गया, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
अगलगी में घरों के समीप के खूंटे से बंधे 5 मवेशी बुरी तरह झुलस गये एवं आग बुझाने के क्रम में शिवजी यादव का पैर आग की चपेट में आकर जल गया. अगलगी के दौरान घरों में रखे खाद्यान्न, कपड़े, बिछावन, खाना पकाने के बर्तन तथा कुछ लोगों के नकदी भी जलकर राख हो गए. अगलगी की सूचना पाकर अंचलाधिकारी मणि कुमारी कर्णिका ने शाहपुर पशु चिकित्सालय के पशु चिकित्सक अमित कुमार को आग से घायल मवेशियों के इलाज के लिए भेजा, जबकि अगलगी के कारण प्रभावित परिवारों की हुई क्षति का जायजा लेने के लिए राजस्व कर्मचारियों को भेजा गया.
अगलगी में इन लोगों के घर जले : अगलगी से प्रभावित परिवारों में राजगृही यादव, सत्य नारायण यादव, धनजी यादव, हीरालाल यादव, गुपुत यादव, लालजी यादव, चंद्र दीप यादव, अरुण यादव, राजनाथ यादव,रमेश यादव, कौशल यादव तथा शिवजी यादव शामिल है. इसके अलावे अगलगी के दौरान एक घोड़ा तथा 3 भैंस आंशिक रूप से जल गये. जिनका इलाज पशु चिकित्सक के द्वारा किया गया. सीओ मणि कुमारी ने बताया कि अगलगी से प्रभावित परिवारों को पॉलीथिन सीट तथा 6800 रुपये प्रत्येक परिवार को दिया गया. इधर पंचायत के मुखिया रामधन चौधरी ने अग्नि पीड़ित परिवारों के लिए खाद्यान तथा इंदिरा आवास बनाने की मांग प्रशासन से किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement