36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्मियों का डाटाबेस किया तैयार

मतदानकर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र निकलेगा कल पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक आरा : पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के द्वारा की गयी तैयारी कार्य की समीक्षा डीएम ने अधिकारियों के साथ की. बैठक […]

मतदानकर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र निकलेगा कल

पंचायत चुनाव को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
आरा : पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. पंचायत चुनाव को लेकर गठित कोषांगों के द्वारा की गयी तैयारी कार्य की समीक्षा डीएम ने अधिकारियों के साथ की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा -निर्देश के अनुरूप तैयारी कार्य संपन्न करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में लगाये जा रहे मतदानकर्मियों का कार्मिक कोषांग द्वारा डाटाबेस तैयार कर लिया गया है.
कोषांग ने करीब 10 हजार कर्मियों का डाटाबेस तैयार किया है. पंचायत चुनाव को लेकर मतदानकर्मियों का प्रथम नियुक्ति पत्र 28 मार्च को कोषांग द्वारा निकाला जायेगा. डीएम ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी को पंचायत चुनाव के दौरान नियमित रूप से प्रखंडों में जाने का निर्देश दिया है, ताकि निष्पक्ष ढंग से पंचायत चुनाव संपन्न कराया जा सके. वहीं दूसरी ओर छठे चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों का नामांकन दाखिले को लेकर प्रखंडों में एनआर कटाने को लेकर भीड़ लगी रही. आरा और उदवंतनगर प्रखंड में पंचायत चुनाव में भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी एनआर कटाने को लेकर पूरे दिन प्रखंड कार्यालय परिसर में डटे रहे.
दो प्रत्याशी आपस में िभड़े
संदेश़ नसरतपुर गांव में रविवार की रात दो प्रत्याशियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया़ देखते ही देखते विवाद मारपीट में तबदील हो गया़ दोनों तरफ से हुई मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये़,जिन्हें इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया़ इस घटना के बाद राम लड्डू यादव के बयान पर छह लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ दोनों पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना से गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया़
वहीं घटना को लेकर गांव के दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी है़ इस संबंध में संदेश थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं से अपील कर रहे थे़ इसी दौरान दूसरे प्रत्याशी पक्ष के लोगों ने विरोध किया़ जिसके बाद दोनों में मारपीट हुई़ जिसमें राम लड्डू यादव एवं जयलाल यादव जख्मी हो गये़ पुलिस मामले की जांच करते हुए नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़ दोनों पक्ष के लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई भी की जायेगी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें