आरा : भाकपा-माले का आरा नगर का 9 वां सम्मेलन हर प्रसाद दास जैन धर्मशाला के जैनू मास्टर सभागार में संपन्न हुआ. सम्मेलन शुरू होने के पहले अपने शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद राजनाथ राम, यदुनंदन चौधरी, राजेंद्र यादव, सुरेश पासवान एवं शोभा मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में सम्मेलन की शुरुआत हुई. इस मौके पर पार्टी के जिला कमेटी सदस्य परशुराम सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे.
वहीं अतिथि के रूप में आइसा के प्रदेश सचिव अजीत कुशवाहा एवं जिला कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी मौजूद थे. इसके बाद नगर कमेटी सचिव दिलराज प्रीतम ने पिछले कामकाज की रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसमें विभिन्न मुद्दों पर किये गये आंदोलनों एवं नगर में पार्टी के जनाधार में वृद्धि एवं संगठन विस्तार के संबंध में जानकारियां दी गयीं.
सम्मेलन में सर्वसम्मति से दिलराज प्रितम को पुन: नगर कमेटी का सचिव चुना गया. इसके साथ ही नगर कमेटी में राजनाथ राम, राजेंद्र यादव, यदुनंदन चौधरी, गोपाल प्रसाद, सुरेश पासवान, बालमुकुंद चौधरी, शोभा मंडल, संगीता सिंह, अभय कुशवाहा, अमित बंटी, संजय कुमार आदि चुने गये.