Advertisement
साल के अंत तक नैक से जुड़ जायेंगे विवि के सभी कॉलेज
छह कालेजों ने जमा किया एसएसआर विवि एवं महाविद्यालयों द्वारा सारी अर्हताओं को पूरा किया जा रहा है, ताकि नैक की टीम अगर निरीक्षण करने आये, तो अच्छा-से-अच्छा ग्रेड मिल सके. आरा : वीर कुंवर सिंह विव सहित इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेज वर्ष 2016 के अंत तक नैक से जुड़ जायेंगे. इसको […]
छह कालेजों ने जमा किया एसएसआर
विवि एवं महाविद्यालयों द्वारा सारी अर्हताओं को पूरा किया जा रहा है, ताकि नैक की टीम अगर निरीक्षण करने आये, तो अच्छा-से-अच्छा ग्रेड मिल सके.
आरा : वीर कुंवर सिंह विव सहित इसके अंतर्गत आने वाले सभी अंगीभूत कॉलेज वर्ष 2016 के अंत तक नैक से जुड़ जायेंगे. इसको लेकर विवि एवं महाविद्यालयों द्वारा सारी अर्हताओं को पूरा किया जा रहा है, जिससे कि नैक की टीम अगर निरीक्षण करने आये, तो अच्छा-से-अच्छा ग्रेड मिल सके.इस दिशा में छह कॉलेजों ने अपनी सारी तैयारियां पूरी करते हुए छह माह पहले ही एसएसआर नैक को जमा कर दिया है. इसमें से एक महाविद्यालय के निरीक्षण के लिए तिथि भी नैक द्वारा निर्धारित कर दी गयी है, वहीं अन्य पांच कॉलेजों में भी जल्द ही टीम निरीक्षण करने आ सकती है.
बता दें कि विश्वविद्यालय अंतर्गत 17 अंगीभूत कॉलेज हैं, जिनके द्वारा नैक ग्रेडेशन को लेकर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. इनमें छह कॉलेज महिला कॉलेज, डालमियानगर, एसबी कॉलेज, आरा, महिला कॉलेज, आरा, एसवीपी कॉलेज, भभुआ, जेएलएन कॉलेज, डिहरी-ऑन-सोन एवं डीके कॉलेज, डुमरांव द्वारा एसएसआर जमा किया जा चुका है. महिला कॉलेज डालमियानगर में नैक की टीम तीन दिन 28, 29 एवं 30 मार्च को निरीक्षण करने आ रही है. यह टीम तीन सदस्यीय होगी. विश्वविद्यालय व कॉलेज
प्रशासन को उम्मीद है कि अच्छा-से-अच्छा ग्रेड मिलेगा.
विश्वविद्यालय भी तैयारियों में जुटा
महाविद्यालयों के साथ-साथ विश्वविद्यालय का भी नैक ग्रेडेशन वर्ष के अंत तक हो सकता है. इसको लेकर विवि प्रशासन के द्वारा विगाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया है.
कई बार कुलपति द्वारा विभागाध्यक्षों के साथ बैठक भी की जा चुकी है, जिससे कि जो कमी है, उसे दूर किया जा सके. विवि प्रशासन भी नैक को लेकर सारी अर्हताएं पूरी करने में जुटा है. पीजी विभागों द्वारा मूल्यांकन प्रतिवेदन भी सीसीडीसी कार्यालय में जमा किया जा चुका है. पीजी विभागों को बुनियादी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. इस दिशा में स्थिति यह है कि विवि का एसएसआर तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसे अपलोड कर दिया जायेगा.
रविवार को होगी कार्यशाला
सभी कॉलेज वर्ष के अंत तक नैक से जुड़े इसको लेकर विश्वविद्यालय भी अपनी ओर से एक कार्यशाला का आयोजन रविवार को किया है.
इस कार्यशाला में 17 अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य एवं वहां नैक को-आर्डिनेटर भाग लेंगे. अबतक उनके द्वारा की गयी तैयारी की अद्यतन स्थिति के साथ कॉलेज के प्राचार्य कार्यशाला में उपस्थित होंगे. कुलपति प्रो लीलाचंद साहा ने बताया कि नैक ग्रेडेशन को लेकर यह कार्यशाला आयोजित किया गया, जिसमें एक्सपर्ट नैक की बारीकियों से कॉलेजों को अवगत करायेंगे. जिससे कॉलेज प्रशासन समय पर उसे पूरा कर सकें और नैक की टीम जब निरीक्षण करने आये, तो अच्छा ग्रेड मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement