Advertisement
प्रत्याशियों ने भरे परचे
पंचायत चुनाव. प्रखंड कार्यालय में दिखी गहमा-गहमी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन के दूसरे दिन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विनय मोहन झा वं अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी अनील कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया़ संदेश : विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए संदेश थाने के अवन निरिक्षक सुदामा सिंह […]
पंचायत चुनाव. प्रखंड कार्यालय में दिखी गहमा-गहमी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नामांकन के दूसरे दिन बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विनय मोहन झा वं अंचलाधिकारी सह दंडाधिकारी अनील कुमार सिन्हा की उपस्थिति में प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया़
संदेश : विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए संदेश थाने के अवन निरिक्षक सुदामा सिंह भी मौजूद थे़ प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के लिए बनाये गये चार टेबल पर मुखिया पद के लिए पंचायत कोरी से बबन राम, राम नरेश राम, संतोष कुमार भारती, पंचायत डी़हरा से धर्मेन्द्र साह, जमुआंव से देवकुमार सिंह, अखगांव से उषा देवी, मिन्कू देवी, शांति देवी, पंडुरा से राजेन्द्र यादव, दूर्गावती देवी,
अहपूरा से ललिता देवी, शोभा देवी, पुष्पा देवी, पंचायत रामाषांढ़ से रीतू रानी देवी, पंसस के पद से पंचायत अखगांव उतरी से चन्द्रमा ठाकुर, लक्षमीया देवी, अजीत कुमार सिंह, बागा से त्रिभूवन सिंह, रामाषांढ़ उतरी भाग से रामकुमारी देवी, पंचायत खंडोल से गुयंती देवी, सरपंच पद से पंचायत पंडुरा से सुरेंद्र प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार सिंह, पंचायत कोरी से सुदर्शन राम व पंच के लिए 09 एवं वार्ड सदस्य के लिए 28 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.
पहले दिन पंचायत जमुआंव से मुखिया पद से भाई मनोज कुमार यादव, अखगांव से सुनीता कुमारी, संदेश से शमशाद खातून प्रियंका गुप्ता, चंद्रावती देवी, शिवकुमारी देवी, पंचायत कोरी से शंभू नाथ रजक, प्रमोद कुमार राम, रामाषांढ़ से सुनैना देवी, खंडोल से जितेंद्र सिंह, पंचायत बागा से टिनकू कुमार मिश्र, पंसस पद से जमुआंव से क्यूमूदीन अंसारी, रमेश साह, डी़हरा उतरी से रीमा देवी, दक्षिणी से रिंकू देवी, पंडुरा से नीतू देवी, अखगांव उतरी से अजीत सिंह, पंचायत बागा से मिथिलेश कुमार यादव, गोरख राम, पंकज कुमार सिंह, सरपंच पद से पंचायत जमुआंव से जितेन्द्र कुमार पासवान, भागीरथ सिंह, संदेश से बहोरन देवी, पंचायत खंडोल से गोधन चौधरी, पंच से 02 एवं वार्ड से 24 कुल मुखिया पद से 25, पंसस पद से 15, सरपंच पद से 07 एवं पंच पद से 11 तथा वार्ड सदस्य पद से कुल 52 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया
कोइलवर .पंचायत निर्वाचन के लिए शुक्रवार को नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड परिसर में भारी भीड़ जमा हुई, जिसमें अलग-अलग पदों के लिए 94 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया़ नामांकन के दूसरे दिन सक्ड्डी से नवीन कुमार सिंह, अनीता देवी, कायमनगर से बबिता देवी, मुन्नी देवी, धरिक्षणा देवी, कुल्हडि़या से चंद्रलेखा देवी,सुगेष्वर यादव,राम निवास राम,नरवीरपुर से निशा रानी समेत खेसरहिंया से पांच, गोपालपुर से दो, जलपुरा से एक, बीरमपुर से दो, खनगांव से एक समेत 21 प्रत्याशियों ने पंचायत समिति सदस्यों के लिए परचे भरे.
वहीं, मुखिया के लिए 19 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया, जिनमें खेसरहिंया से धर्मदेव सिंह, जंगबहादूर सिंह, शत्रुध्न राम, सुनील कुमार, इंद्रभूषण सिंह, कायमनगर से अंजु देवी, गीधा से राजेश्वर पासवान, दौलतपुर से रिंकु देवी, गीता कुमारी, कुल्हड़िया से विनय प्रताप सिंह, रामप्रवेश राय,बलवीर प्रताप सिंह, धण्डीहा से बबलू कुमार, रविंद्र कुमार यादव, खनगांव से फुलमती देवी, शौल देवी, जलपुरा से विजय साव, राजापुर से अभिमन्यु सिंह, गंगासागर सिंह ने परचे भरे. वहीं, सरपंच पद के लिए सात, पंच पद के चार, वार्ड सदस्य पद के लिए 43 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया़ गौरतलब है कि पहले दिन अलग-अलग पदो के लिए 36 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था़
चरपोखरी : पंचायत चुनाव नजदीक आते ही चुनावी सरगरमी तेज हो गयी है. पंचायतों में चुनाव के चर्चे होने लगे हैं .पंचायत चुनाव की राजनीति गरम हो गयी है . लोग चुनाव की तैयारी शुरू कर दिये हैं, संभावित प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरने के लिए बेताब हैं,जो लोग आरक्षण कोटि के जारी होने के बाद चुनाव मैदान से बाहर हो गए हैं वे अपने चहेते उम्मीदवार को चुनाव में बतौर प्रत्याशी उतारने के लिए समीकरण तैयार करने में भिड़ गये हैं .
मुखिया के लिए 11 पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 सरपंच के लिए 11 जिला पर्षद सदस्य के लिए एक और वार्ड सदस्य तथा पंच सदस्य के लिए 137 पद के लिए चुनाव कराए जाने है, सभी संभावित प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे हैं . ऐसे में सभी संभावित प्रत्याशी अपने नाम के घोषणा के साथ ही शादी विवाह के निमंत्रण पुरा कर लोगों को खुश करने का प्रयास कर रहे हैं .
चुनावी वायदे के साथ संभावित प्रत्याशी मुखर हो रहे हैं . वहीं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा तैयारी पूरी कर लेने की कोशिश की जा रही है, चुनाव के लिए पुलिस बल के तैनाती से लेकर नामांकन दाखिल करने के लिए भी प्रशासन की चौकसी की तैयारी में जुटे हैं अधिकारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement