बड़े बकायेदारों के खिलाफ पीएनबी ने उठाया कदम
Advertisement
मेसर्स बाला जी उद्योग व सोनू राइस मिल नीलाम
बड़े बकायेदारों के खिलाफ पीएनबी ने उठाया कदम आरा : बैंक अपने बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त हो गया है. ऋण लेकर नहीं चुकाने वाले पर अब कार्रवाई करनी शुरू हो गयी है.ऐसे में बकाया राशि नहीं चुकाने के कारण बाला जी उद्योग शाखा नोनसारी की एक संपति तथा मेर्सस सोनु राइस मिल शाखा सासाराम […]
आरा : बैंक अपने बड़े बकायेदारों के खिलाफ सख्त हो गया है. ऋण लेकर नहीं चुकाने वाले पर अब कार्रवाई करनी शुरू हो गयी है.ऐसे में बकाया राशि नहीं चुकाने के कारण बाला जी उद्योग शाखा नोनसारी की एक संपति तथा मेर्सस सोनु राइस मिल शाखा सासाराम के दो संपति को निलाम किया.पंजाब नैशनल बैंक द्वारा किये जा रहे इस कार्रवाई से बकायेदारों में हडकंप व्याप्त है.पीएनबी के अधिकारी ने कहा कि जो हमारे बकायेदार है और ऋण चुकाने में आना कानी कर रहे है. उनके सभी संपत्तियों को सरफेशी एक्ट के तहत नीलाम किया जायेगा.
पिकअप और बाइक की टक्कर में युवक जख्मी
उदवंतनगर : थाने के सुढ़नी मोड़ के समीप पिकअप व बाइक की टक्कर में युवक जख्मी हो गया, जिसे गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार तरारी थाने के दुर्गपुर गांव निवासी कमलेश कुमार सिंह पिता जगदीश सिंह अपने पुत्र जो आरा में रह कर पढ़ाई करता है, से मिलने जा रहे थे कि उदवंतनगर थाने के सुढ़नी मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गयी, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये.
हजारों का पुआल जला
पीरो. अगिआंव बाजार स्थित एक खलिहान में आग लग जाने से शोभनाथ सिंह नामक स्थानीय किसान का करीब 12 बीघे का पुआल जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि बुधवार को दिन में उक्त खलिहान में अचानक आग लग गयी. खलिहान से उठती आग की लपटों को देख आसपास मौजूद लोग वहां पहुंचे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन, तब तक खलिहान में रखे 12 बीघे का पुआल पूरी तरह जल कर राख हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement