21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैसे बनेगा स्मार्ट गांव, वर्षों से बह रहा नाले का गंदा पानी

समस्या. बनकट गांव के ग्रामीणों का आवागमन हुआ मुहाल केंद्र सरकार स्मार्ट शहर बना रही है तो राज्य सरकार गांव को स्मार्ट बनाने में जुटी है.लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि आजादी के 69वर्ष बीत जाने के बाद जिले में कई ऐसे गांव हैं जो भी संपर्क पथ ,बिजली तथा पानी की समस्या से […]

समस्या. बनकट गांव के ग्रामीणों का आवागमन हुआ मुहाल
केंद्र सरकार स्मार्ट शहर बना रही है तो राज्य सरकार गांव को स्मार्ट बनाने में जुटी है.लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है कि आजादी के 69वर्ष बीत जाने के बाद जिले में कई ऐसे गांव हैं जो भी संपर्क पथ ,बिजली तथा पानी की समस्या से जुझ रहे हैं, अब सवाल यह उठता है कि ऐसे में स्मार्ट गांव कैसे बनेगा .ऐसा ही एक गांव बिहिया प्रखंड का बनकट गांव है ,जहां सालों भर सड़क पर नाले का गंदा पानी पसरा रहता है.
बिहिया : बनकट गांव में विगत कई वर्षों से गांव की मुख्य सड़क पर स्थायी रूप से जलजमाव रहने के कारण ग्रामीणों को रोजाना भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है़ बताया जाता है कि गांव की मुख्य सड़क के किनारे स्थित घरों के लोगों द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण नालियों का वजूद ही समाप्त हो गया है, लोग अपने घरों का पानी खुलेआम सड़कों पर ही गिरा रहे हैं. आलम यह है कि उक्त रास्ते पर लंबी दूरी तक लगे जलजमाव व कीचड़ से रोजाना ही लोगों को गुजरना पड़ रहा है़
गांव में लगने वाले इस जलजमाव के कारण लोगों में बीमारियां फैलने की आशंका भी प्रबल हो गयी है़ कई ग्रामीणों ने बताया कि अपने काम से घर से बाहर निकलने, बच्चों के स्कूल आने-जाने व महिलाओं का रास्ता से गुजरना मुहाल हो गया है़ ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षों से गांव में लगे इस जलजमाव को हटाने के लिए प्रशासन को भी सूचित किया गया तथा जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगायी गयी, किन्तु अब तक इस समस्या का निदान नहीं हो पाया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें