आरा : स्थानीय स्टेशन के समीप न्याय दिलाओं संघर्ष समिति ने भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की हत्या पर जदयू प्रवक्ता संजय सिंह द्वारा विवादित बयान देने की निंदा करते हुए सीएम नीतीया कुमार और संजय सिंह का पुतला दहन किया. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेजी की. पुतला दहन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए परशुराम पाण्डेय ने कहा कि इस तरह का बयान देने से यह स्पष्ट हो जाता है कि भाजपा नेता की हत्या एक राजनीतिक हत्या है.
उन्होंने कहा कि जो भी सफेद पोश लोग इस घटना में शामिल है . वह सीबीआई से जांच कराने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. वहीं वार्ड पार्षद जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि राज्य सरकार को आम जनता से कोई लेना देना नहीं है. मौके पर कुष्ण देव ओझा, सतेंद्र सिंह, उपेंद्र उपाध्याय डब्लु सिंह, सोनु कुमार, राकेश पांडेय, रविंद्र तिवारी, जनेश पांडेय, आदि मौजूद थे.