21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नेता विशेश्वर ओझा की लगायी जायेगी प्रतिमा

आरा : विशेश्वर ओझा हत्या कांड के खिलाफ न्याय दिलाओं संघर्ष समिति ने रविवार को स्थानीय रमना मैदान के जेपी स्मारक के समीप श्रद्धांजलि सह विरोध मार्च सभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता परशुराम पांडेय तथा संचालन जितेंद्र शुक्ला ने किया. सभा को संबोधित करते हुए हरे कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि विशेश्वर ओझा की […]

आरा : विशेश्वर ओझा हत्या कांड के खिलाफ न्याय दिलाओं संघर्ष समिति ने रविवार को स्थानीय रमना मैदान के जेपी स्मारक के समीप श्रद्धांजलि सह विरोध मार्च सभा का आयोजन किया. जिसकी अध्यक्षता परशुराम पांडेय तथा संचालन जितेंद्र शुक्ला ने किया. सभा को संबोधित करते हुए हरे कृष्ण उपाध्याय ने कहा कि विशेश्वर ओझा की विशाल प्रतिमा लगायी जायेगी.
वहीं 29 फरवरी को जिलाधिकारी के समक्ष महाधरना का आयोजन कर राज्य सरकार से पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा जायेगा. इस दौरान वक्ताओं ने ओझा हत्या कांड की सीबीआइ से जांच कराने, स्पीडी ट्रायल चला कर दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने तथा उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराये जाने की मांग की. वहीं अंजनी तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार से न्याय नहीं मिलने के उम्मीद है.
इस मौके पर हरिजी तिवारी, शालिक दूबे, देवानंद उपाध्याय, राम चंद्र ओझा, बलिराम पांडेय, सुधन उपाध्याय, आशुतोष मिश्रा, जनार्दन पांडेय, मंटू दूबे, मन्नू पांडेय, संजीत मिश्रा, रंजीत चंद्रवंशी, चंद्र भुषण पांडेय, पारसनाथ उपाध्याय, पुष्कर दूबे, पवन पांडेय, यज्ञ नारायण तिवारी, पप्पू तिवारी, अंजनी दूबे, अखिलेश बाबा, संदीप पांडेय, लक्ष्मी दूबे सहित कई लोग थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें