आरा : देश के आठ राज्यों के 12 विधानसभाओं के उपचुनाव में एनडीए के सात प्रत्याशियों की जीत पर जिला भाजपा के नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है़ नेताओं ने जारी एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कहना कि सबका साथ, सबका विकास को देश के लोगों ने सही माना है़
जिलाध्यक्ष सुरेश सिंह, धीरेंद्र सिंह, हरेंद्र पांडेय, राजेंद्र तिवारी, रमेश कुमार सिन्हा ने इसके लिए प्रधानमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि बिहार के हरलाखी विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम भी यह साबित करता है कि राज्य में कानून-व्यवस्था खत्म हो चुकी है़ अपराधी खुलेआम एके-47 जैसे हथियार से राजग की नेताओं की हत्याएं कर रहे हैं. इसलिए लालू-नीतीश सरकार के प्रति जनता का विश्वास अब नहीं रहा है़