गोढना रोड में शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन व गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न
Advertisement
प्रश्नों का जगद्गुरु ने दिया जवाब
गोढना रोड में शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन व गोष्ठी कार्यक्रम संपन्न आरा़ : गोढना रोड स्थित गोरेया स्थान पर बुधवार को पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन एवं गोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ़ इस अवसर पर जगद्गुरु ने भक्तों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया . कार्यक्रम में भोजपुरी […]
आरा़ : गोढना रोड स्थित गोरेया स्थान पर बुधवार को पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का दर्शन एवं गोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न हुआ़ इस अवसर पर जगद्गुरु ने भक्तों की जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए आशीर्वचन प्रदान किया . कार्यक्रम में भोजपुरी गायिका साक्षी राज ने वंदनागीत गाकर महाराज जी का स्वागत किया .
गोष्ठी में उपस्थित वृद्ध, संतों की टोली, प्रबुद्ध जिज्ञासु प्रश्नकर्ताओं ने अपने-अपने आध्यत्मिक प्रश्नों को रखा एवं महाराज जी ने उनके प्रश्नों का उतर शास्त्रीय आधार पर दिया. इसके बाद महाराज जी की चरण-पादुका का पूजन एवं दर्शन लोगों ने किया . इस अवसर पर जगदगुरु शंकराचार्य जी के निजी सचिव श्रीनिर्विकल्पानंद सरस्वती जी महाराज एवं स्वामी पशुपति जी महाराज के शिष्य स्वामी योगानंद सरस्वती जी महाराज मंचासीन थे़ मंच का संचालन आचार्य भारत भूषण पांडेय ने किया़
इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक वार्ड पार्षद अमरेंद्र कुमार, सरोज यादव, पप्पू सिंह, अजय पांडेय, बुटन साह, पिंटू चंदवंशी, ध्रुव श्रीवास्तव, सूर्यमोहन सिंह, सुरेश सिंह, विवेकानंद चौधरी, सुधीर गिरी, नागेंद्र सिंह, मनदीप सिंह, विनोद चौधरी, अरुण सिंह, दिनेश तिवारी, आशीष तिवारी, संजय सिंह, रामेश्वर प्रसाद, कृष्ण मुरारी, मंटू कुशवाहा, अभिषेक तिवारी, पप्पू मिश्रा, आनंद मोहन श्रीवास्तव, श्रीभगवान तिवारी, आदि लोगों ने जगदगुरु के कार्यक्रम के दौरान विधि-व्यवस्था में लगे रहे़ बता दें कि कल 18 फरवरी को पुन: इसी स्थान पर 11.30 बजे दिन से 1 बजे दिन तक जगद्गुरु महाराज जी का दर्शन एवं गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित है. संध्या में पांच बजे से रामलीला मैदान में भागवत कथा एवं प्रवचन का आयोजन किया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement