पटना / भोजपुर : बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष विशेश्वर ओझा हत्याकांड मामले के मुख्य आरोपी ने आरा व्यवहार न्यायालय में आज आत्मसमर्पण कर दिया. मुख्य आरोपी पप्पु सिंह विशेश्वर ओझा हत्याकांड का मुख्य आरोपी है और पुलिस इसे तलाश भी कर रही थी. विशेश्वर ओझा की हत्या के विरोध में मंगलवार को प्रदेश भाजपा नेताओं ने पटना में आक्रोश मार्च भी निकाला था. इतना ही नहीं बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने एक दिन का आमरण अनशन भी किया था.
हत्याकांड में सात लोगों को मुख्य आरोपी बनाया गया है हालांकि अभी पुलिस के हत्थे मात्र एक आरोपी हरेंद्र सिंह ही चढ़ा है. पप्पु सिंह के आरा कोर्ट में सरेंडर करने के बाद इस हत्याकांड में अबतक दो लोग कानून की गिरफ्त में हैं लेकिन पुलिस अभी भी बाकी आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. गौरतलब हो कि 12 फरवरी को विशेश्वर ओझा की एके 47 से गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. शाहपुर के सोनवर्षा इलाके में हुई इस हत्या के बाद बिहार में सियासत काफी गरम हो गयी थी.
विशेश्वर ओझा एक शादी समारोह में भाग लेकर अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान हथियारबंद अपराधियों ने उन पर गोलियां बरसाकर उनकी हत्या कर दी थी.