लोजपा की भोजपुर इकाई ने नौ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
Advertisement
किसानों को धान की बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करें
लोजपा की भोजपुर इकाई ने नौ सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना आरा : लोक जनशक्ति पार्टी भोजपुर इकाई ने गुरुवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने की़ धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य में बढ़ते अपराध पर […]
आरा : लोक जनशक्ति पार्टी भोजपुर इकाई ने गुरुवार को अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर जिला समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने की़ धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने राज्य में बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की और कहा कि एक बार राज्य में जंगलराज आ गया है़
वक्ताओं ने लोजपा नेता बृजनाथी सिंह की हत्या की सीबीआइ जांच की मांग की़ वहीं नेताओं ने कहा कि हत्या, अपराध, लूट, बलात्कार, महंगाई आदि में बेतहासा वृद्धि हो गयी है़ नेताओं ने राज्यपाल से बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की अनुशंसा करने का आग्रह किया़
दूसरी ओर नेताओं ने किसानों की समस्याओं, किसानों को धान के बकाये का शीघ्र भुगतान करने, धान खरीद में तेजी लाने, राशन कार्ड का वितरण करने, नहरों का पक्कीकरण करने आदि मांगों का एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को दिया गया़ धरना को संजीव कुमार चौधरी, वसीम कुरैशी, बनारसी प्रसाद आजाद, बम पासवान, कुंदन सिंह, उपेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, राजेंद्र पांडेय, रामपुकार पासवान, बसंती देवी, मंजू देवी, सोना देवी, कलावती, संजू पासवान, विजय मिश्रा आदि ने संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement