आरा : शौच करने जा रही एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया.विरोध करने पर नामजदों ने महिला के पति को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के उजीयार टोला की है.घायल अवस्था में महिला के पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.वहीं महिला के बयान पर मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात दुर्गा प्रसाद की पत्नी शौच के लिए जा रही थी .इसी दौरान गांव के ही नामजद लोगों ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.महिला द्वारा हो हंगामा मचाने के बाद महिला का पति घर से निकलकर जब विरोध किया तो नामजद लोगों ने उसे चाकू मार कर घायल कर दिया.घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार चल रहे है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.