कोइलवर : श्री दुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर जलभरी कलश यात्रा के साथ कुल्हड़ीया गांव के दुर्गा मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ शुरू हो गया. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण से सुबह आठ बजे बड़ी संख्या में महिला-पुरुष, युवक,युवती बच्चे सिर पर कलश लिए दुर्गा मां का जयकारा लगाते कोइलवर स्थित सोन नद पहुंचे. बैंड बाजे, हाथी ,घोड़ा,ऊंट के साथ 501 कलश लिए श्रद्धालु के अलावा बड़ी संख्या में लोग जलभरी कलश यात्रा में शामिल हुए.
यज्ञ में भारत के महान संत त्रिडण्डी स्वामी जी महाराज के शिष्य अनंतश्री श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के पावन उपस्थिति में श्रीदुर्गा प्राण-प्रतिष्ठा के अवसर पर श्रीमद्भागवत-सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जायेगा. जो आज जलभरी कलश यात्रा के साथ शुरू होकर क्रमश:
12 को पंचाग पूजन सह मंडप प्रवेश, 13,14,15 को भिन्न-भिन्न अधिवाश, मंगलवार 16 फरवरी को नगर परिक्रमा व 17 फरवरी को प्रतिष्ठा सह भंडारा व पूर्णाहूति के साथ सात दिवसीय ज्ञान यज्ञ संपन्न होगा़ ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन दोपहर में एक से पांच बजे तक आये आचार्यों,अनंतश्री श्री लक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज द्वारा कथा का आयोजन किया जायेगा़