आरा : फेयर प्राइस डीलर्स एसोसियेशन, भोजपुर की बैठक सोमवार को बुढ़वा शिव मंदिर में हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नथुनी सिंह ने की़ बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर राज्य खाद्य निगम के अध्यक्ष डॉ असमतुल्लाह बुखारी द्वारा राशन दुकानदारों के खिलाफ की गयी टिप्पणी के विरोध में उनका पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया़ प्रस्ताव में कहा कि डॉ बुखारी का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है़
उन्हें खुद नहीं पता कि राज्य में 42 हजार पीडीएस दुकानदार हैं और सहरसा के एक कार्यक्रम में 90 हजार पीडीएस दुकानदारों को इंगित करते हुए उनके खिलाफ भद्दी टिप्पणी की थी़ इसके बाद से ही राज्य के पीडीएस दुकानदार उन्हें हटाने की मांग कर रहे हैं. बैठक में पीडीएस दुकानदारो ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक उन्हें अध्यक्ष पद से हटायेंगे, नहीं तब उनके खिलाफ आंदोलन चलायेंगे़ महासचिव मुक्तिनाथ सिंह ने बताया कि 10 फरवरी को जिले के सभी पीडीएस दुकानदार 12 बजे प्रखंड मुख्यालय उपस्थित होंगे और 1 बजे से जुलूस निकाला जायेगा,
जो विभिन्न मार्गों से होते हुये पुराना कल्ट्रीयट स्थित डॉ भीमराव अांबेडकर प्रतिमा के पास पहुंचा, जहां दो बजे असमतुल्लाह बुखारी का पुतला दहन किया जायेगा़ उन्होंने सभी पीडीएस दुकानदारों से भाग लेने की अपील की है़ बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष योग्यानंद सिंह, कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मनोज सिंह, एमामुल हक खां, गुलाब सिंह, दुर्गा प्रसाद सिंह, नंद किशोर सिंह, शिव प्रसाद गुप्ता, जैनेश्वर शर्मा, निर्मल कुमार सिंह, श्रीनिवास प्रसाद, मनोज कुमार, कृष्णा कुमार, त्रिवेणी प्रसाद, बृजनंदन प्रसाद, संजय सिंह, धर्मेंद्र दूबे, महेंद्र राम, सरदार गुरूचरण सिंह, सतन प्रसाद, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे़