21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधी-अधूरी हुई धान की खरीद, लक्ष्य पर संशय

आरा : धान खरीद करने के लिए दो माह बच गया है लेकिन महज जिले में अब तक 6 हजार मिट्रीक टन धान की खरीद पैक्स के माध्यम से हुई है.अगर इसी गति से धान की खरीद होती रही तो लक्ष्य कैसे पूरा होगा.जिले में 1 लाख 11 हजार मिट्रीक टन धान खरीद का लक्ष्य […]

आरा : धान खरीद करने के लिए दो माह बच गया है लेकिन महज जिले में अब तक 6 हजार मिट्रीक टन धान की खरीद पैक्स के माध्यम से हुई है.अगर इसी गति से धान की खरीद होती रही तो लक्ष्य कैसे पूरा होगा.जिले में 1 लाख 11 हजार मिट्रीक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है.
धान खरीद में किसी प्रकार की रुकावट नहीं हो इसके लिए सभी पैक्सों को 6 लाख रुपया भेजा गया है.अब तक जो भी धान की खरीद हुई है वह सिर्फ पैक्स के माध्यम से ही हुई है.धान खरीद को लेकर गत दिनों कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई थी जिसमें स्पष्ट रुप से कहा गया था कि सभी पैक्स धान की खरीद नियमित रुप से करे ऐसा नहीं करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी.हर हाल में 31 मार्च तक लक्ष्य को पूरा कर लेना है.
लेकिन जिस हिसाब से धान की खरीद हो रही है उससे लक्ष्य कैसे पूरा होगा.
आंदोलन कर रहे किसान : एक तरफ सरकार किसानों के धान खरीद और भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया है.लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है.किसान धान खरीद को लेकर सड़क पर उतर कर आंदोलन कर रहे है. कही किसान सड़क पर उतर रहे है तो कई जगहों पर धान लेकर धरने पर बैठे हुए है.लेकिन इनके दुख को समझने वाला कोई नहीं है.
अन्नदाता की सुध लेने को कोई तैयार नहीं : किसान धान बेचने को बिचौलियों के हाथो मजबूर है.राज्य सरकार 1410 से लेकर 1440 रुपये प्रति क्विंटल धान का मूल्य निर्धारित किया है.
पैक्स नमी का बहाना बनाकर धान की खरीद नहीं कर रहे है.नतीजन किसान 1 हजार रुपये क्विंटल धान बेचने को मजबूर है. किसानों ने बताया कि पैक्स धान खरीदने से हाथ खड़े कर दे रहे है.किसान धान को बेचने के लिए साहुकार और बिचौलियों के हाथ विवश है.
पैैक्स को मिले छह-छह लाख
धान खरीद को लेकर जिले के सभी पैक्सों को 6-6 लाख रुपये भेज दिया गया है. पैसा भेजे जाने के बाद भी किसानों का धान नहीं खरीदा जा रहा है. जिससे किसान परेशान है.डीएसओ ने बताया कि अगर किसी पैक्स द्वारा धान खरीद में आना कानी की जा रही है इस तरह का मामला अगर सामने आता है तो वैसे पैक्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें