पीरो : बीती रात पीरो नगर के पुराना स्टेशन रोड स्थित मां तारा मंदिर से अज्ञात चारों ने लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के गहने व अन्य कीमती सामान गायब कर दिया़ चोर चाहरदीवारी फांद कर मंदिर परिसर में घुसे़ इसके बाद मंदिर में लगे ग्रिल और लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़ कर मां तारा की प्रतिमा से गहने चुरा लिये.
चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात का मूल्य करीब दो लाख रुपये बताया गया है. रविवार की सुबह जब कुछ लोग पूजा करने के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई़ मंदिर में चोरी होने की सूचना फैलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी़ लोगों की सूचना पर थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मंदिर में चोरी की घटना की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेंगे.