29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां तारा मंदिर से लाखों के जेवर चोरी

पीरो : बीती रात पीरो नगर के पुराना स्टेशन रोड स्थित मां तारा मंदिर से अज्ञात चारों ने लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के गहने व अन्य कीमती सामान गायब कर दिया़ चोर चाहरदीवारी फांद कर मंदिर परिसर में घुसे़ इसके बाद मंदिर में लगे ग्रिल और लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़ कर मां […]

पीरो : बीती रात पीरो नगर के पुराना स्टेशन रोड स्थित मां तारा मंदिर से अज्ञात चारों ने लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य के गहने व अन्य कीमती सामान गायब कर दिया़ चोर चाहरदीवारी फांद कर मंदिर परिसर में घुसे़ इसके बाद मंदिर में लगे ग्रिल और लकड़ी के दरवाजे का ताला तोड़ कर मां तारा की प्रतिमा से गहने चुरा लिये.

चोरी गये सोने-चांदी के जेवरात का मूल्य करीब दो लाख रुपये बताया गया है. रविवार की सुबह जब कुछ लोग पूजा करने के लिए मंदिर परिसर में पहुंचे तब चोरी की जानकारी हुई़ मंदिर में चोरी होने की सूचना फैलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जुट गयी़ लोगों की सूचना पर थाना से पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पीरो थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मंदिर में चोरी की घटना की तफ्तीश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लेंगे.

लोगों में आक्रोश बढ़ा : मां तारा मंदिर परिसर में जेवरात की चोरी से लोगों का आक्रोश बढ़ गया है. चोरी की घटनाएं बढ़ने के लिए पुलिस को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है़ मंदिर परिसर के पीछे दिन और रात में जुआरियों का जमावड़ा लगने की सूचना के बावजूद पुलिस की लापरवाही पर श्रद्धालुओं ने गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि पुलिस की शिथिलता के कारण ही चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. प्रशासन की लचर व्यवस्था के कारण मंदिर और मठ चोरों के लिए साफ्ट टारगेट बन रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें