आरा़ : स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के आदेश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के औषधी निरीक्षक की टीम ने शनिवार को महावीर टोला स्थित आरा ड्रग एजेंसी में छापेमारी की़ छापेमारी के दौरान 19 तरह की संदिग्ध दवाओं की बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया गया है, जबकि एक हिस्टाजाइम दवा नकली पायी गयी़ इसे जांच के लिए भेजा गया है़ वहीं डायनापार की सूई ड्रग प्राइस कंट्रोल ऑडर के उल्लंघन के मामले में जब्त किया गया़
इस संबंध में ड्रग इंस्पेक्टर अजय कुमार रसिक ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध दवाएं मिली हैं,जिनकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है़ उन्होंने कहा कि जब्त की गयी दवा में किसी प्रकार की गड़बड़ी पायी जाती है, तो दुकानदार के खिलाफ लाइसेंस रद्द करने से लेकर प्राथमिकी तक दर्ज करायी जायेगी़ शुक्रवार को भी टीम द्वारा सपना सिनेमा स्थित ओम मेडिकल एजेंसी में छापेमारी कर भारी मात्रा में एक्सपायरी दवा बरामद की गयी थी. ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि यह अभियान चलता रहेगा़