क्षेत्रीय पत्रकारों को दी अपनी भूमिका के प्रति सजग रहने की नसीहत
Advertisement
जिला जज बोले, भावनाओं से मेल नहीं खातीं नकारात्मक खबरें
क्षेत्रीय पत्रकारों को दी अपनी भूमिका के प्रति सजग रहने की नसीहत आरा : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी, पटना द्वारा स्थानीय एक होटल के सभागार में एक दिवसीय ग्रामीण मीडिया कार्यशाला व वार्तालाप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार झा, सदर […]
आरा : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी, पटना द्वारा स्थानीय एक होटल के सभागार में एक दिवसीय ग्रामीण मीडिया कार्यशाला व वार्तालाप का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार झा, सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला एवं वरिष्ठ पत्रकार सुधीर कुमार मिश्रा, शहाब तनवीर शब्बू, पीआइबी निदेशक दिनेश कुमार तथा सहायक निदेशक अफरोज आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया़ कार्यशाला में जिले के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े प्रखंड स्तर के मीडियाकर्मियों ने भाग लिया़
उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरुण कुमार झा ने बताया कि पत्रकारों को अपनी भूमिका के प्रति सजग रहना चाहिए, ताकि आवश्यक रूप से पत्रकारिता के मूल्यों के साथ न्याय हो सके़ नकारात्मक खबरों की बढ़ती संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि नकारात्मक खबरें लोगों की भावनाओं से मेल नहीं खाती़ं इसलिए कोशिश होनी चाहिए कि लोगों के बीच सही एवं सकारात्क खबरें पहुंचे़ उन्होंने पीआइबी के द्वारा वार्तालाप कार्यक्रम की सराहना की़
पीआइबी से हो बेहतर तालमेल :
सहायक निदेशक अफरोज आलम ने कहा कि इस कार्यशाला के माध्यम से ग्रामीण मीडिया और पीआइबी के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने की कोशिश की जा रही है़ विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शहाब तनवीर शब्बू ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से ग्रामीण पत्रकारों में विश्वास पैदा करने में मदद मिलेगी़ वहीं सुधीर मिश्रा ने कहा कि आज का मीडिया नेताओं व अधिकारियों तक सीमित हो गया है़ कार्यशाला के तकनीकी सत्र में वक्ता रंजन कुमार, राजीव नयन अग्रवाल, पंकज कुमार सुधांशु, विनोद कुमार सिंह, रजनीश त्रिपाठी, अरुण सितांश और मुकेश कुमार सिन्हा ने अपनी बातों को रखा़ संचालन सूचना सहायक पवन कुमार व धन्यवाद ज्ञापन भुवन कुमार ने किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement