आरा : सही तरीके और बेहतर मार्ग दर्शन में किया गया परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता़ अगर बुलंद हौसला हो, तो सफलता अवश्य ही हाथ लगती है़ ऐसा ही कुछ कर दिखाया है़ नवादा केजी रोड स्थित वन स्टेप इंस्टीच्यूट के छात्रों ने़क कोचिंग के छात्र नवीन, मनोज और सोनू ने जहां एलडीसी में उत्तीर्णता हासिल की है़ वहीं निखिल कुमार ने सीपीओ में सफलता प्राप्त किया है़.
सफल छात्रों को संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया़ कोचिंग संचालक प्रेम कुमार सिंह और सह निदेशक कन्हैया सिंह ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि संस्थान का यह प्रयास है कि अन्य छात्र इस तरह से परिश्रम करें कि उन्हें निश्चित तौर पर सफलता मिले़ क्योंकि कोशिस करने वालों की कभी हार नहीं होती है़ इस मौके पर सफल छात्रों ने सफलता का टिप्स भी अन्य छात्रों को दिया़