आरा : छात्र अजीत कुमार की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों ने पुलिस के दबाव के कारण बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि छात्र की हत्या में बैद्यनाथ सिंह और अजीत सिंह फरार चल रहे थे.
पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव परिणाम आने के बाद मृतक अभियुक्तों के घर के पास पटाखा छोड़ रहा था मना करने पर दोनों में पहले कहा सुनी हुई जिसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा दोनों पक्ष की तरफ से ईंट-पत्थर चले थे, जिसमें चोट लगने से छात्र की मौत हो गयी थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने नामजदों के घर में आग लगा दी थी. वहीं, घटना के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा था. पुलिस ने इस माामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू और सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि और लोग फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी.