27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र हत्या के मामले में दो ने किया कोर्ट में सरेंडर

आरा : छात्र अजीत कुमार की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों ने पुलिस के दबाव के कारण बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि छात्र […]

आरा : छात्र अजीत कुमार की हत्या में शामिल दो अभियुक्तों ने पुलिस के दबाव के कारण बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि छात्र की हत्या में बैद्यनाथ सिंह और अजीत सिंह फरार चल रहे थे.

पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण दोनों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बता दें कि बिहार विधानसभा का चुनाव परिणाम आने के बाद मृतक अभियुक्तों के घर के पास पटाखा छोड़ रहा था मना करने पर दोनों में पहले कहा सुनी हुई जिसके बाद मामला मारपीट तक जा पहुंचा दोनों पक्ष की तरफ से ईंट-पत्थर चले थे, जिसमें चोट लगने से छात्र की मौत हो गयी थी. घटना से आक्रोशित लोगों ने नामजदों के घर में आग लगा दी थी. वहीं, घटना के दूसरे दिन आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर बवाल काटा था. पुलिस ने इस माामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सोनू और सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि और लोग फरार चल रहे थे जिनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी.

…और आना पड़ा था डीआइजी को
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जम कर बवाल काटा था. वहीं, राजनीति भी खूब हुई थी. घटना को लेकर पूरे दिन केजी रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो रहमान ने घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें