21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साथी की बरामदगी को अधिवक्ताओं का ”नो वर्क”

आरा : अपने लापता साथी की सकुशल बरामदगी के लिए सोमवार को अधिवक्ताओं ने नो वर्क रखा. इस दौरान अधिवक्ताओं ने मामले के निबटारे के लिए पुलिस-प्रशासन को 15 दिनों की मोहलत दी. अधिवक्ता विमल कुमार सिंह बीते माह सात दिसंबर से लापता हैं. वे एक केस की पैरवी के सिलसिले में घर से पटना […]

आरा : अपने लापता साथी की सकुशल बरामदगी के लिए सोमवार को अधिवक्ताओं ने नो वर्क रखा. इस दौरान अधिवक्ताओं ने मामले के निबटारे के लिए पुलिस-प्रशासन को 15 दिनों की मोहलत दी. अधिवक्ता विमल कुमार सिंह बीते माह सात दिसंबर से लापता हैं. वे एक केस की पैरवी के सिलसिले में घर से पटना के लिए निकले थे. बाद में उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ हो गया. परिजन उनके अपहरण या किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हैं.

अधिवक्ता की बरामदगी को लेकर बार एसोसिएशन ने इस दौरान एक बैठक सिविल कोर्ट परिसर स्थित अधिवक्ता हॉल में एसोसिएशन के अध्यक्ष रामाधार सिंह की अध्यक्षता में की. संचालन सचिव राजेश कुमार पांडेय ने किया. इससे पहले शनिवार को लिए गये निर्णय के आलोक में वकील की बरामदगी को लेकर अधिवक्ताओं ने साेमवार को एकदिवसीय नो वर्क किया.
बैठक में अधिवक्ता की बरामदगी के लिए पुलिस को 15 दिनों का समय देने का निर्णय लिया गया. अगर पुलिस द्वारा विमल की बरामदगी नहीं की जाती है, तो बैठक कर आगे के आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी. बैठक में अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, राम सुरेश सिंह, राम पूजन सिंह, बबन प्रसाद, विमल किशोर सिंह,
अमरेंद्र कुमार सिंह, जमाल युसूफ, अरशद, मो जफ्फर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये. न्याय नगर निवासी अधिवक्ता विमल कुमार सिंह गत 7 दिसंबर को पटना जाने के लिए घर से निकलने के बाद वापस नहीं लौटे. 18 दिसंबर को पुलिस को सूचना दी गयी. तब नगर थाना ने इस मामले में 3 जनवरी को कांड संख्या 5/16 दर्ज किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें