आरा : उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल के समीप बीती रात चोरों ने तीन दुकानों का ताला तोड़ कर लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली. इस घटना के बाद दुकानदारों द्वारा स्थानीय थाना में एक मामला दर्ज कराया गया हैं. पुलिस मामले की जांच करते हुए चोरों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई हैं.
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एनएस मॉल और शराब दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के समान तथा नकदी की चोरी कर ली. सुबह इसकी सूचना जैसे ही दुकानदार को मिली दुकानदारों के होश उड़ गये तथा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल से चोरों के कुछ समान को भी बरामद किया हैं. इस घटना के बाद दुकानदारों में आक्रोश व्याप्त हैं.