Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों पर कड़ाई शुरू
आरा : जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थिति की अद्यतन जानकारी ली. जिलाधिकारी ने महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रतिदिन दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के साथ उसका प्रतिवेदन इ-मेल के माध्यम […]
आरा : जिलाधिकारी डॉ विरेंद्र प्रसाद यादव ने शुक्रवार को सीडीपीओ व पर्यवेक्षिका के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थिति की अद्यतन जानकारी ली. जिलाधिकारी ने महिला पर्यवेक्षिकाओं को प्रतिदिन दो आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के साथ उसका प्रतिवेदन इ-मेल के माध्यम से जिले में भेजे. वहीं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का अलग-अलग फोल्डर बनाने तथा उसे ऑनलाइन करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के महत्वपूर्ण व्यक्तियों का फोन नंबर, निरीक्षण प्रतिवेदन तथा केंद्र द्वारा किये गये कार्यों को उल्लेख करते हुए विवरणी तैयार करने का 30 दिसंबर तक समय दिया है. उन्होंने कहा कि आगामी 26 जनवरी को सभी बच्चे ड्रेस में आयेंगे. जिनकी फोटोग्राफी कर एलबम तैयार करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि पोशाक नहीं पहन कर आने वाले बच्चों को केंद्र से हटाया जायेगा. वहीं कई तरह के दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में डीपीओ, आइसीडीएस राहुल, डीपीआरओ शंभु नाथ झा सहित सभी प्रखंडों के सीडीपीओ उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement