पीरो : स्थानीय अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में तरारी के भाकपा माले विधायक सुदामा प्रसाद ने विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित योजनाओं एंव कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की विधायक ने एक-एक कर अलग-अलग विभागों में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी विधायक ली और संबंधित अधिकारियों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी और पारदर्शीता लाने की बात भी कही़
इस क्रम में विधायक ने सहार प्रखंड के कई गांवों के दलित बस्तियों में बिजली की आपूर्ति नहीं होने के बावजूद भारी भरकम बिजली बिल भेजे जाने के मामले में विभागीय अभियंता से जबाब तलब किया,जबकि मनरेगा के तहत कार्य करनेवाले मजदूरों का बकाया मजदूरी भुगतान नहीं होने के मामले में सहार, पीरो एंव तरारी प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारियों को ठोस कारवाई करने को कहा़
विधायक ने कहा कि मनरेगा की योजनाओं का चयन नियमानुसार ग्राम सभा आयोजित कर किया जाना चाहिए़ इस दौरान विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पूर्व में हुए सडक निर्माण कार्य में बरती गयी अनियमितता को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से पूछताछ की़ सरकारी विद्यालयों में पठन-पाठन, एमडीएम के संचालन, शिक्षक नियोजन, स्कूलों के भवन निर्माण की अद्यतन स्थिति की जानकारी शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से लेने के साथ
इस संबंध में विधायक ने कईिनर्देश दिये़ बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी सुमन कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी जयेश कुमार सिन्हा, पीरो बीडीओ मनोरंजन पांडेय, तरारी बीडीओ विकास कुमार, तरारी के सीओ शेलेन्द्र कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डा़ राजीव कुमार, पशु चिकित्सक डा़ निरंजन कुमार, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता धीरज कुमार सिंह, पीरो के आपूर्ति पदाधिकारी अरूण कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे़