आरा : ओवरलोडिंग के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आरा – सासाराम पथ पर उदवंतनगर के समीप ओवर लोडिंग में छह ट्रक को जब्त किया गया. वहीं ट्रकों पर फाइन लगाने को लेकर जिला परिवहन विभाग को भेजा गया है. बतादे कि जिले में ओवर लोडिंग पर रोक लगाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है.
ताकि ओवर लोडिंग के धंधे पर पूर्ण रूप से अंकुश लग सके. दो दिन पूर्व भी उदवंतनगर से दो ट्रकों को ओवर लोडिंग के आरोप में पकड़ा गया था. इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि इसको लेकर नियमित रूप से अभियान चलाया जायेगा.