आरा : सेक्स रैकेटकांड में केश डायरी मंगलवार को कोर्ट में समर्पित किया गया. पांच दिसंबर को सूचना के आधार पर प्रशिक्षु डीएसपी ऋषु कृष्णा के नेतृत्व में टीम गठित कर नवादा थाना क्षेत्र के हेवेंस रेस्टोरेंट में छापेमारी की गयी थी, जिसमें आपत्तिजनक स्थिति में 19 युवा और 15 लड़कियाें को गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले में केस के अनुसंधान करने के लिए सदर एसडीपीओ संजय कुमार को आइओ बनाया गया था. छापेमारी के 10 दिन बाद केस डायरी कोर्ट में समर्पित किया गया. बता दें कि पकड़ी गयी लड़कियाें को महिला कल्याण समिति को सौंप दिया गया था, जहां से परिजनों से बांड भरवा कर छोड़ दिया गया था. लड़कों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया. इनमें से कुछ लोगों द्वारा जमानत लेने के लिए बेल फाइल किया गया था, लेकिन केस डायरी समर्पित नहीं होने की वजह से जमानत नहीं मिल पा रहा था.