18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन व ट्रैक्टर की टक्कर से घंटों बाधित रही अप लाइन

आरा : रविवार को बक्सर में गुवाहाटी- बीकानेर एक्सप्रेस और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर के बाद लगभग पांच घंटे तक दानापुर – मुगलसराय रेल खंड का अप लाइन परिचालन बाधित रहा. इस दौरान अप में जाने वाली ट्रेन घंटो लेट से आरा पहुंची जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के […]

आरा : रविवार को बक्सर में गुवाहाटी- बीकानेर एक्सप्रेस और ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर के बाद लगभग पांच घंटे तक दानापुर – मुगलसराय रेल खंड का अप लाइन परिचालन बाधित रहा. इस दौरान अप में जाने वाली ट्रेन घंटो लेट से आरा पहुंची जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रेन के इंतजार में यात्री घंटो स्टेशन परिसर में बैठे रहे . वही पटना -रघुनाथपुर पैसेंजर दो घंटे तक आरा स्टेशन पर खड़ी रही .

पांच घंटे के बाद रेलवे का परिचालन शुरू किया गया. घटना को लेकर दो घंटे विलंब से श्रमजीवी एक्सप्रेस एक घंटे लेट पटना -सिकंदरा बाद एक्सप्रेस आरा पहुंची. जबकि आधा दर्जन ट्रेनों को पटना में ही रखा गया था. वही घटना के बाद स्थानीय स्टेशन प्रबंधक और केबीन मैन को डीआरएम ने कई तरह के निर्देश भी दिये हैं.अप लाइन बाधित रहने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दुर जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ी जो ट्रेन के इंतजार में दस बजे से ही परिवार के साथ प्लेटफार्म पर बैठे रहे .

इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा प्रभाव : घटना के बाद अप लाइन पांच घंटे तक प्रभावित रहा जिस कारण अप में जाने वाली आधा दर्जन ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा .पटना – मथुरा एक्सप्रेस , श्रमजीवी एक्सप्रेस , पटना- मुगलसराय पैसेंजर ,पटना -रघुनाथपुर पैसेंजर तथा पटना – सिकंदराबाद एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेन अलग – अलग स्टेशनों पर खड़ी रही .
क्या कहते हैं यात्री : ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन पहुंचे यात्रियों को इस घटना के बाद परेशानी उठानी पड़ी . ट्रेन आने के इंतजार में ठंढ के मौसम में लोग स्टेशन पर बैठे रहे . यात्री संतोष कुमार ने बताया कि श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिल्ली जाना हैं लेकिन इस घटना के बाद ट्रेन काफी लेट हो गयी .वही यात्री विजय कुशवाहा ने बताया कि बनारस जानें के लिए दो घंटे से स्टेशन पर बैठा हूॅ लेकिन अब तक कोई भी ट्रेन नही आयी हैं .
यात्री आनंद कुशवाहा ने बताया कि घटना से पूरा अप लाइन का परिचालन बंद हैं सरकार को इसका व्यवस्था करना चाहिए की इस तरह की घटना हो तो परिचालन बाधित नही हो सके .यात्री विश्वनाथ सिंह ने बताया कि स्टेशन पर चार घंटे से बैठा हूॅ लेकिन ट्रेन का कोई पता नही हैं यात्री राजेश कुमार ने बताया कि ट्रेन के परिचालन ऐसे भी लेट ही रहता हैं आज तो हादसा ही हुआ हैं .
यात्री चंद्र प्रकाश ने बताया कि कोटा जाने के लिए 11 बजे से स्टेशन पर बैठा हूं लेकिन अब तक ट्रेन का कोई पता नही हैं . राजेश मिश्र ने बताया कि इस तरह की घटना के बाद यात्रियों के लिए रेल प्रशासन को बेहतर व्यवस्था करना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नही हो . यात्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि दिल्ली जाने के लिये तीन घंटे से बैठा हूॅ . यात्री अरुण कुमार ने बताया कि इस तरह के घटना के बाद परिचालन ठप नही हो इसके लिए एक और लाइन का निर्माण करना चाहिए . यात्री रंजीत कुमार ने बताया कि हादसा के बाद सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को ही उठानी पड़ती हैं .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें