आरा : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन करमन टोला के सभागार में वरीय उपाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया.
प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पदस्थापन सहित स्थानांतरण की सुविधा तथा सेवा शर्तों को लागू करने सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्धि में आनेवाली कठिनाइयों पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. संघर्ष के प्रथम कड़ी में पूरे प्रदेश के समाहरणों पर 10 दिसंबर को विशाल धरने को सफल बनाने का आह्वान शिक्षकों से किया गया.