21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 को अपनी आवाज बुलंद करेंगे शिक्षक

आरा : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन करमन टोला के सभागार में वरीय उपाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रायोजित […]

आरा : प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक संघ भवन करमन टोला के सभागार में वरीय उपाध्यक्ष श्याम नारायण सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, जिसमें जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यसमिति के सदस्यों ने भाग लिया. बैठक में राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना द्वारा छह सूत्री मांगों के समर्थन में प्रायोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रियान्वयन पर विचार विमर्श किया गया.

प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों के पदस्थापन सहित स्थानांतरण की सुविधा तथा सेवा शर्तों को लागू करने सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्धि में आनेवाली कठिनाइयों पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. संघर्ष के प्रथम कड़ी में पूरे प्रदेश के समाहरणों पर 10 दिसंबर को विशाल धरने को सफल बनाने का आह्वान शिक्षकों से किया गया.

बैठक में राजेंद्र शर्मा, हरेंद्र प्रसाद राय, शहबाज अहमद, परमात्मा पांडेय, उमेश कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिन्हा, नंद जी सिंह, राजू भट्ट, मो मुस्ताक, शिव नारायण, उदय सिंह, अमर प्रसाद गुप्ता, अनिल कांत, फरीद, राम भूषण उपाध्याय, कामता प्रसाद, राम कुमार शर्मा, पुरुषोत्तम उपाध्याय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें