आरा : नवादा थाना क्षेत्र के बहिरो लख के समीप ट्रैक्टर व बाइक के बीच हुई टक्कर में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी हीरा लाल के पुत्र लक्ष्मण राम की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में सुरेंद्र प्रसाद का पुत्र गौतम प्रसाद उर्फ गुड्डू गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित भागने में सफल रहा. इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ तेतरियां गांव के समीप आरा-सासाराम पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ व थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. मिली जानकारी के अनुसार लक्ष्मण राम और गौतम प्रकाश बाइक से गोठहुला स्थित अपने भाई के सास के मरने के बाद कफन लेकर जा रहा था. इसी दौरान नवादा थाना क्षेत्र के 11 नंबर लख बहिरो के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिससे लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. मौके पर पहुंचे बीडीओ द्वारा पारिवारिक लाभ तथा कबीर अंत्योष्ठी के तहत मुआवजे की राशि दी गयी. इधर तीन घंटे तक मुख्य मार्ग जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे आने – जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना उठानी पड़ी.